चंडीगढ़, 19 दिसंबर: सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज खनौरी बार्डर पर किसानों के बीच पहुंचकर पिछले 24 दिनों से अनशन पर बैठे सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य का हाल जाना। इस दौरान उनके साथ सांसद जयप्रकाश ‘जेपी’, सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, सांसद वरुण चौधरी, विधायक अशोक अरोड़ा, विधायक रामकरण काला, विधायक नरेश सेलवाल, विधायक इंदुराज नरवाल, विधायक जस्सी पेटवाड़, विधायक देवेंद्र हंस, विधायक विकास सहारण और पूर्व विधायक मेवा सिंह व रामभज लोधर भी थे।
सरकार से किसानों की मांगें पूरी करने की अपील
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि डल्लेवाल जी की हालत बेहद गंभीर है और सरकार को तुरंत उनकी मांगों पर विचार करना चाहिए। उन्होंने सरकार से एमएसपी की गारंटी देने और डल्लेवाल का अनशन खत्म कराने की अपील की। दीपेंद्र हुड्डा ने यह भी कहा कि सरकार को अपनी हठधर्मिता छोड़नी चाहिए और 9 दिसंबर 2021 को किसान संगठनों और सरकार के बीच हुए समझौते को तत्काल लागू करना चाहिए।
एमएसपी गारंटी का कानून बने: दीपेंद्र हुड्डा
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने जोर देकर कहा कि 9 दिसंबर 2021 को हुए समझौते में एमएसपी को लीगल गारंटी देने का वादा किया गया था, जिसे आज तक सरकार ने पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि सरकार की वायदाखिलाफी से पूरे देश के किसानों में बेचैनी और निराशा है। किसान अपने अधिकारों के लिए एक बार फिर से खनौरी और शंभु बॉर्डर पर धरने पर बैठे हैं क्योंकि सरकार अब तक समझौते को लागू नहीं कर पाई है।
सरकार की लापरवाही से किसान परेशान
दीपेन्द्र हुड्डा ने आगे कहा, “केंद्र सरकार की जिद के कारण पिछले किसान आंदोलन में 750 किसानों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। अब किसानों को अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर सड़क पर उतरना पड़ रहा है।” उन्होंने सरकार से मांग की कि बिना किसी देरी के एमएसपी की गारंटी देने का कानून बनाया जाए ताकि किसानों को उनकी सही कीमत मिल सके।
दिल्ली में किसानों का प्रदर्शन क्यों नहीं?
सांसद हुड्डा ने यह भी सवाल उठाया कि अगर 101 किसान दिल्ली जाकर अपनी मांगें रख सकते हैं, तो इसमें सरकार को क्यों आपत्ति है? क्या देश के किसानों को यह अधिकार नहीं है कि वे अपनी आवाज़ दिल्ली में उठाएं? MP Deependra Hooda met farmers at Khanauri border, demanded immediate MSP guarantee from the government.