हरियाणा के 1.58 लाख गरीब परिवारों के लिए यह मई महीने की सबसे बड़ी सौगात है। वर्षों से एक पक्के घर के सपने को आंखों में संजोए बैठे ग्रामीणों को अब राहत की सांस मिली है। हरियाणा सरकार ने ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0’ के दूसरे चरण में प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ स्थित सिविल सचिवालय में इसका विधिवत शुभारंभ किया।
घर की ओर पहला क़दम: प्लॉट का सपना हुआ साकार
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि इस चरण में 537 ग्राम पंचायतों और 24 महाग्राम पंचायतों के 1.58 लाख पात्र लाभार्थियों को प्लॉट दिए जाएंगे। गांवों में 100 वर्ग गज और महाग्रामों में 50 वर्ग गज के प्लॉट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
“हमने वादा किया था कि हर गरीब को उसका घर मिलेगा। आज हम उस वादे को निभा रहे हैं,” – मुख्यमंत्री सैनी ने भावुक होते हुए कहा।
प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ डबल इंजन सरकार की पहल
इस योजना के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना का समन्वय करके सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि प्लॉट मिलने के बाद मकान बनाने में भी गरीबों को कोई आर्थिक कठिनाई न हो। मकान निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा वित्तीय सहायता दी जाएगी।
पहले चरण की सफलता बनी दूसरे चरण की प्रेरणा
मुख्यमंत्री ने बताया कि पहले चरण में 61 ग्राम पंचायतों और एक महाग्राम पंचायत में 4532 लोगों को ड्रॉ के माध्यम से प्लॉट दिए जा चुके हैं। अब यह प्रयास पूरे राज्य के हर पात्र परिवार तक पहुंचाने का लक्ष्य है।
पेंशन योजनाओं में भी नई शुरुआत
इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने एक और महत्वपूर्ण घोषणा की। सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत 24,695 नए लाभार्थियों को पहली पेंशन सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की गई। 7.48 करोड़ रुपये की यह राशि एक क्लिक में भेजी गई। इसके साथ ही हरियाणा में पेंशन लाभार्थियों की कुल संख्या अब 35,16,814 हो चुकी है, जिन्हें हर माह 1060.16 करोड़ रुपये की सहायता मिलेगी।
एक गांव की कहानी: “अब अपनी ज़मीन पर अपना घर होगा”
सोनीपत जिले की कविता देवी, जो अब तक किराए के एक छोटे से मकान में तीन बच्चों के साथ रह रही थीं, बताती हैं, “सरकार से कोई उम्मीद नहीं थी पहले, लेकिन अब मुझे भी एक प्लॉट मिल गया है। अब अपने घर का सपना पूरा होगा।”
‘मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0’ न केवल एक योजना है, बल्कि यह लाखों गरीब परिवारों के लिए आत्मसम्मान, सुरक्षा और स्थायित्व का प्रतीक बन रही है। हरियाणा में डबल इंजन की सरकार अपने वादों को ज़मीन पर उतार रही है — और लोगों को मिल रहा है अपने घर का अधिकार। Haryana Government, Rural Housing Scheme, Naib Singh Saini, PM Awas Yojana, Plot Allotment