‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ HARIYAN (Kaun Banega Crorepati 13) में हरियाणा के लाल ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) , पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh) के साथ केबीसी में स्पशल गेस्ट बनकर पहुंचे। इस कार्यक्रम में दोनों ने अपने संघर्ष की कहानी तो सुनाई ही साथ में होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को हरियाणवी भी सिखाते नजर आये। अमिताभ बच्चन की फिल्मों के हिट डायलॉग हरियाणवी (Neeraj Chopra teaches Haryanvi to Amitabh) में बुलवाए। अमिताभ बच्चन के मुंह से हरियाणवी में डायलॉग सुनकर सभी की हंसी छूट गई।