हरियाणा। हरियाणा में अब टूटी सड़कों व जर्जर भवनों से जुड़ी शिकायत अब सोशल मीडिया पर की जा सकेगी। इसके लिए पीडब्ल्यूडी (बी एंड आर) बिल्डिंग एंड रोड्स ने अपने फील्ड ऑफिसरों की X आईडी जारी की है। इस पर लोग सोशल मीडिया के जरिए अपनी शिकायतें सीधे संबंधित फील्ड ऑफिसर को टैग कर सकेंगे। इसके साथ ही मोबाइल नंबर पर शिकायतों का अपडेट भी ले सकेंगे। माना जा रहा है कि इससे लोगों को शिकायतों के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
बता दें कि लोक निर्माण विभाग (बी एंड आर) और लोक निर्माण विभाग (भवन) हरियाणा सरकार की प्रमुख एजेंसी है, जो सड़क, पुल, आरओबी, फ्लाई ओवर और भवन जैसी सरकारी संपत्तियों की योजना, डिजाइन, निर्माण और रखरखाव करती है।