भिवानी, ALAKH HARYANA .COM 24 सितंबर। जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षणिक स्तर 2022 हेतू कक्षा छह में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2021 है। जिसकी प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल 2022 को होगी।
जवाहर नवोदय विद्यालय देवराला के प्राचार्या मोहिन्द्र कुमार गोयल ने ये जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा छह में प्रवेश के लिए विद्यालय द्वारा वेबसाईट नवोदयडॉटजीओवीडॉटईन पर ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए है। इनके लिए दाखिले के लिए आवेदन करने वाले बच्चों की आयु एक मई 2009 से 30 अप्रैल 2013 के बीच की होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इच्छुक बच्चें अटल सेवा केन्द्र के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवश्यक दस्तावेजों में मूल निवासी, आधार कार्ड, एक फोटो, जन्म प्रमाण पत्र एवं अध्ययन प्रमाण पत्र व निर्धारित प्रारूप में भरकर जमा करवाएं।