• Mon. Mar 27th, 2023

दिव्यांगजन सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग के लिए 30 सितम्बर तक करवा ले पंजीकरण, साथ में रखें ये कागज़ात

Get registered for Divyangjan's assistive devices and artificial limbs by September 30, keep these documents with you

भिवानी,अलख हरियाणा डॉट कॉम 24 सितंबर।   उपायुक्त एवं रेडक्रास अध्यक्ष आरएस ढिल्लो के मार्गदर्शन में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय एवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर (Ministry of Social Justice and Empowerment and Artificial Limb Manufacturing Corporation of India Kanpur) के सहयोग से जिला भिवानी के वरिष्ठ नागरिकों को व्योश्री योजना एवं दिव्यांगजन को एडीप योजना (Vayoshree Scheme and ADP Scheme for Divyangjan) के अंर्तगत सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए कॉमन सर्विस सेंटरों के माध्यम से पंजीकरण किया जा रहा है।


ये जानकारी देते हुए सचिव रेडक्रास प्रदीप कुमार ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजन को व्योश्री एवं एडीप योजना के अंतर्गत सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग प्राप्त करने के लिए जिले के कॉमन सर्विस सेंटरों पर 30 सितम्बर तक अपना नि:शुल्क पंजीकरण करवा सकते है। उन्होंने बताया कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम नई दिल्ली जिला प्रशासन भिवानी के साथ मिलकर 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकजन को सहायक उपकरण उपलब्ध करवाएगी जिसके लिए वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्रों सीएससी सेंटरों पर जाकर अपना नि:शुल्क पंजीकरण करवाना होगा।

उन्होंने बताया कि व्योश्री योजना एवं एडीप योजना के अंर्तगत कोई भी वरिष्ठ नागरिक अपनी आवश्यकता अनुसार सहायक उपकरण जैसे छडी, बैशाखी, वॉकर, ट्राइपॉडस, क्वाडपॉडस, कान की मशीन, कृत्रिम दांत, नजर का चश्मा, व्हीलचेयर, व्हीलचेयर कमोड सहित चेयर कमोड सहित सिलिकॉन फोम तकिया, नी ब्रेस, स्पाइनल स्पोट सरवाइकल कॉलर, लम्बोसैक्रल बेल्टए वॉकर व रोलेटर ब्रेक सहित छडी सीट सहित फुट केयर फिट आदि के लिए पंजीकरण करवा सकता है।

उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए एक प्रार्थी का फोटो, आधार कार्ड अथवा वोटर कार्ड की प्रतिए बीपीएल राशन कार्ड अथवा पैंशन प्रमाण अथवा आय प्रमाण-पत्र सरपंच तहसीलदार नगर पार्षद द्वारा जारी किया हुआ आवश्यक है।


सचिव ने बताया कि व्योश्री योजना एवं एडीप योजना के पंजीकरण के लिए अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटरों या रेडक्रास सोसायटी द्वारा खण्डों में संचालित आरसीआईटी कम्प्यूटर सेंटरों पर जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते है। उन्होंने बताया अधिक जानकारी के लिए रेडक्रास कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01664-240639 व उप अधीक्षक रेडक्रास सोसायटी जयभगवान मोबाईल नम्बर 9813823177 पर सम्पर्क कर सकते है।

https://www.youtube.com/watch?v=xjfNZLFZG4A&t=108s

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *