हरियाणा में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने पंचकूला में एक ASI को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक व्यापारी से मामला बंद करवाने और बैंक खाता खुलवाने के नाम पर मोटी रिश्वत की मांग की थी।
🔍 क्या है मामला?
ACB की कार्रवाई में पकड़ा गया आरोपी ASI जसबीर सिंह, पंचकूला के मनसा देवी कॉम्प्लेक्स स्थित साइबर क्राइम थाने में तैनात है। मामला एक सैनिटरी व्यापारी से जुड़ा है, जिसने फरवरी 2024 में मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन लिया था। बाद में उसने ‘कैश योर गोल्ड’ नामक कंपनी से संपर्क किया, जिसने 12 जून को 5.65 लाख रुपए व्यापारी के खाते में ट्रांसफर कर दिए।
इसके बाद व्यापारी को मुथूट फाइनेंस से सोना लेकर कंपनी को लौटाना था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सका। इस पर ‘कैश योर गोल्ड’ ने व्यापारी के खिलाफ गुरुग्राम साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जांच के दौरान व्यापारी और उसके परिचितों के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए।
💰 रिश्वत की डील और गिरफ्तारी
मामला जब पंचकूला साइबर क्राइम थाना स्थानांतरित हुआ, तो ASI जसबीर सिंह ने व्यापारी से केस बंद करवाने और खाते खुलवाने के बदले 2.5 लाख रुपये रिश्वत की मांग की। बातचीत के बाद डील 1.15 लाख रुपये में तय हुई। व्यापारी की शिकायत पर ACB ने योजना के तहत जाल बिछाया और आरोपी ASI को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
⚖️ कानूनी कार्रवाई जारी
ACB ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है, और आगे की जांच भी जारी है।
#PanchkulaBribeCase #ASIArrested #ACBAction #CorruptionFreeIndia #HaryanaPolice #AlakhHaryana