अलख हरियाणा न्यूज || पानीपत के टैक्सी ड्राइवर मोहित सोनी को सोनीपत में हत्या करने वाले आरोपियों और पुलिस के बीच सोमवार रात को मुठभेड़ हुई। पानीपत CIA-2 ने कई राउंड फायर के बाद दोनों घायलों समेत 3 बदमाशों को काबू कर लिया।
गोरतलब हैं कि पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर हत्यारोपियों को पकड़ने के लिए सनौली एरिया के गांव शमशाबाद में दबिश दी थी .मुठभेड़ में आरोपियों और पुलिस के बीच 8 गोलियां चलीं . इस दौरान पुलिस द्वारा चलाई गोलियां बदमाशों के पैरों में लगीं। जिसमें अशोक निवासी लाहोरी और सचिन निवासी भिवानी घायल हो गया। तीसरा बदमाश दयानंद निवासी कैथल है। जो फिलहाल सनौली थाना की जेल में बंद है। घायल आरोपी बदमाशों को सिविल अस्पताल लाया गया, जहां कड़ी सुरक्षा में दोनों का इलाज चल रहा है। हत्यारोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में तहसील कैंप के ड्राइवर मोहित सोनी का अपहरण करने, लूटपाट करके हत्या करने की वारदात का खुलासा हुआ है।
राजेंद्र ने बताया कि उन्होंने पुलिस को मोहित के लापता होने की शिकायत दी। जांच पड़ताल करते हुए पुलिस को अज्ञात शव मिला, जो मोहित का निकला। जांच आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने वारदात में शामिल आरोपी को पंकज निवासी गांव कवि जिला पानीपत को पकड़ लिया। उसकी निशानदेही पर ही गांव शमशाबाद में दबिश देकर अन्य आरोपियों को पकड़ा गया।