• Sat. Apr 1st, 2023

पटाखों को नष्ट करते वक्त बड़ा धमाका -नगरपालिका कर्मचारी की मौत, ड्यूटी मजिस्ट्रेट सहित 8 कर्मचारी घायल

अलख हरियाणा न्यूज || भिवानी || शिव योगी || लोहारू के सिवानी उपमंडल के रुपाड़ा गांव के नजदीक प्रशासन द्वारा पिछले दिनों अवैध रूप से पकड़े गए पटाखों को नष्ट करते समय बड़ा धमाका एक नगरपालिका कर्मचारी की मौत ड्यूटी मजिस्ट्रेट सहित 8 कर्मचारी घायल दो ट्रैक्टर और कई गाड़ियों के धमाके से टूटे शीशे फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर पाया काबू प्रशासन कुछ भी बोलने को नहीं तैयारी आखिरकार किसकी लापरवाही से हुआ इतना बड़ा हादसा कौन है मौत का जिम्मेदार ? प्रशासन अपने अमले के साथ बुधवार शाम को पिछले दिनों पकड़े अवैध पटाखा फैक्ट्री के जब्त पटाखों को नष्ट करने के लिए रूपाणा रोड़ स्थित उसी फैक्ट्री में पहुंचा था और पटाखे पुलिस स्टेशन से नगरपालिका के ट्रैक्टरों में डालकर पहुंचे। पटाखे जमीने में डालते समय ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट इनता बड़ा था कि दो ट्रैक्टरों के परखच्चे उड़ गए। एक नगरपालिका कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। तहसीलदार सहित करीब 8 लोग घायल हो गए।

यहां बता दें कि पिछले दिनों सिवानी प्रशासन ने अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्टरी में छापेमारी के दौरान लाखों रूपये के पटाखें बरामद किये थे। इस दौरान दो एक महिला व एक बच्ची की मौत हो गई थी। पटाखा फैक्ट्री संचालक को पुुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जो अभी जेल में ही बंद है। जब्त पटाखों को सिवानी प्रशासन नष्ट करने के लिए पटाखा फैक्ट्री में पहुंची। इस दौरान तहसीदार रमेंश चंद्र सहित पुलिस बल, फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां के साथ मौजूद थे। नगरपालिका के कर्मचारी ट्रैक्टर से पटाखे लेकर रूपाणा रोड़ पर पटाखा फैक्ट्री में पहुंचे। जेसीबी से गड्डा खोदकर पटाखे डाले ही जा रहे थे कि विस्पोट हो गया। विस्पोट इतना भयंकर था कि मौके पर मौजूद ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। धमाके के साथ पास खड़े दूसरे ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। साथ खड़ी तहसीलदार की गाड़ी, जेसीबी, थाना प्रभारी की गाड़ी टूट गई। हादसा इतना बड़ा था कि एक किलोमीटर के दायरे तक ट्रैक्टर के टुक़ड़े बिखर गए। इस दौरान एक नगरपालिका कर्मचारी की मौत हो गई। जबकि तहसीलदार सहित 8 लोग घायल हो गए।

मौके पर फायरबिग्रेड की गाडिय़ों से आग पर काबू पाया गया। एबुंलेंस से घायलों को नजदीक के प्राईवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया। एसडीएम सुरेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का दौरा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *