Pm Kisan आगामी खरीफ सीजन से पहले पीएम किसान सम्मान योजना की 14वीं किस्त मिलने का इंतजार है. यूपी में योगी सरकार ने 14वीं किस्त आने से पहले इस योजना में शामिल होने से वंचित रह गए प्रदेश के लाखों किसानों के लिए योजना का लाभार्थी बनने के लिए 22 मई से 10 जून तक संतृप्तीकरण अभियान चलाया था.
एक बार फिर अपात्र किसानों को योजना से बाहर कर योगी सरकार ने पात्र किसानों को इस योजना में शामिल होने का एक और अवसर देने के लिए यह अभियान चलाया है.
कीटनाशकों के दाम जल्द घटने की उम्मीद, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत
इसके तहत हर गांव में शिविर लगाकर पात्र किसानों को योजना का लाभार्थी बनाने के लिए सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं. इन शिविरों में राजस्व एवं कृषि विभाग तथा बैंक सहित अन्य संबद्ध महकमों के अधिकारी पात्र किसानों को लाभार्थी बनाने में मदद करते हैं.
जिससे कोई भी पात्र लाभार्थी किसान इस योजना का लाभ पाने से वंचित न रह जाए. हर पात्र किसान को योजना का लाभार्थी बनने के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ा कर 23 जून कर दी गई है.