राजस्थान में होने वाले चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा आज झुंझुनू में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी। पार्टी के सूत्रों का कहना है कि आज की जनसभा में वह पार्टी की ओर से गृहणियों के लिए कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकती हैं।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विशेषकर महिलाओं से इस सभा से जुड़ने की अपील करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, राजस्थान की महिलाओं के लिए विशेष सूचना- कल प्रियंका गांधी झुंझुनूं में राजस्थान की गृहणियों के लिए कुछ बड़ी घोषणाएं करेंगी।
एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत सड़क पर आई रावण के ऑउटफिट में , लोगों ने जमकर किया ट्रोल
पार्टी के प्रवक्ता ने इससे पहले बताया कि 25 अक्टूबर को झुंझुनू जिले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री शीशराम ओला की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम है। इस अवसर पर अरडावता गांव में जनसभा रखी गई है। सभा को कांग्रेस नेता वाद्रा, मुख्यमंत्री गहलोत और अन्य नेता संबोधित करेंगे।
आपको बता दें कि राज्य में 200 विधानसभा सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना तीन दिसंबर को होगी। वाद्रा ने गत शुक्रवार को दौसा में भी जनसभा की थी।