टोहाना – टोहाना में एक पंजाब पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने और उसकी वर्दी फाड़ने का मामला सामने आया है। यह घटना उस समय हुई जब मानसा के सदर थाने में तैनात पुलिसकर्मी जगतार सिंह कोर्ट के आदेश पर एक वारंट लेकर आए थे।
गिरफ्तारी के दौरान हमला
जानकारी के अनुसार, जगतार सिंह मूनक के गांव मांडवी निवासी बूटा सिंह को गिरफ्तार करने के लिए टोहाना आए थे। बूटा सिंह की पत्नी ने गुजारा भत्ता न मिलने के कारण कोर्ट में केस दायर किया था, जिसके बाद कोर्ट ने मासिक खर्च देने का आदेश दिया। आदेश का पालन न करने पर कोर्ट ने वारंट जारी किया, जिसके तहत पंजाब पुलिस कार्रवाई कर रही थी।
6-7 लोगों ने किया हमला
पुलिसकर्मी जगतार सिंह निजी कार में शिकायतकर्ता और उसके भाई के साथ पहुंचे थे। उन्होंने बूटा सिंह को पहचान कर हिरासत में लिया, लेकिन तभी बूटा सिंह के साथ मौजूद महिलाओं समेत 6-7 लोगों ने उन पर हमला कर दिया। हमले के दौरान पुलिसकर्मी के मुंह पर चोट आई, उनकी वर्दी फाड़ दी गई, मोबाइल और चश्मा भी तोड़ दिया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम
घटना की सूचना मिलते ही टोहाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। इस मामले में पुलिस द्वारा उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।