रोहतक। राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में होने वाले कार्यक्रम को रद्द करने पर बीजेपी की कड़े शब्दों में आलोचना की है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर होने वाले कार्यक्रम को रद्द करके बीजेपी ने एकबार फिर अपनी बाबा साहेब, संविधान व लोकतंत्र विरोधी सोच का प्रमाण दिया है। वाल्मीकि छात्र महासभा, एकलव्य छात्र संगठन, अंबेडकर छात्र मोर्चा, सीवाईएसएस और एनएसयूआई ने संयुक्त रूप से ये छात्र सम्मेलन बुलाया था। सम्मेलन में सभी बाबा साहब के जीवन, देश के प्रति उनके योगदान और संवैधानिक मूल्यों पर चर्चा करना चाहते थे। इसके लिए बाकायदा पहले प्रशासन द्वारा मंजूरी दी गई। लेकिन ऐन मौके पर उस मंजूरी को रद्द कर दिया गया।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यह सीधे तौर पर संविधान द्वारा नागरिकों के दिए गए अधिकारों की उल्लंघना है। भाजपा के इशारे पर प्रशासन ने ये हरकत करके टकराव की स्थिति पैदा करने की कोशिश की। लेकिन कांग्रेस और तमाम छात्र संगठनों ने शांति, संविधान और लोकतांत्रिक मर्यादाओं का प्रदर्शन किया। सभी ने शांतिपूर्ण तरीके से यूनिवर्सिटी गेट के बाहर मीडिया के सामने अपनी बात रखी और बाबा साहेब को नमन किया।
सांसद दीपेंद्र ने बताया कि इससे पहले गांधी कैंप में चुनाव प्रचार के दौरान जिला प्रशासन ने कांग्रेस के झंडे और बैनर उतारे थे। कार्यक्रम के दौरान ही जानबूझकर लोगों को उकसाने के लिए प्रशासन ने ऐसी कार्रवाई की। लेकिन लोगों ने उस वक्त भी शांति और धैर्य का परिचय दिया। कांग्रेस पार्टी बीजेपी के मंसूबों को बखूबी समझती है। बीजेपी टकराव के हालात पैदा करके माहौल बिगड़ने की राजनीति करना चाहती है। लेकिन कांग्रेस उसके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस को चुनाव प्रचार से रोकने की बजाय सरकार को अपराधियों को रोकने पर ध्यान देना चाहिए। एक बार फिर रोहतक में सरेआम फायरिंग की वारदात हुई है। बदमाशों ने सरेआम दो लोगों को गोली मार दी। चुनाव आचार संहिता लागू होते हुए सरेआम बदमाश हथियार लेकर चल रहे हैं और लोग डर के साये में जीने को मजबूर हैं। लेकिन बीजेपी का सारा ध्यान विपक्ष और संविधान को कुचलना पर है। बीजेपी का चुनावी मुद्दा संविधान को खत्म करना है तो कांग्रेस का मुद्दा अपराध को खत्म करना है।
बीजेपी के घोषणापत्र से भी स्पष्ट होता है कि उसे जनता के मुद्दों से कोई वास्ता नहीं है। इसलिए अबतक बीजेपी ने 2014 में किए गए वादों भी पूरा नहीं किया। ना सरकार युवाओं को 2 करोड़ हर साल रोजगार दे पाई, ना महंगाई कम की, ना किसानों की आय दोगुनी करी। इसलिए 2024 में बीजेपी के घोषणापत्र का कोई औचित्य नहीं बनता, क्योंकि उसे पहले 2014 का हिसाब जनता को देना चाहिए।
पत्रकारों से बातचीत के बाद गांव सांघी पहुचे। दीपेंद्र हुड्डा को पैतृक सांघी गांव के छतीश बिरादरी के मौजिज लोगों की तरफ से पगड़ी बांधकर गांव में स्वागत किया गया और यहां से ‘घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस’ अभियान के तहत लोगों से मुलाकात की। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि गांव और शहर हर जगह उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। इस बार रोहतक और पूरे हरियाणा में कांग्रेस की जीत तय है।