झज्जर, हरियाणा के झज्जर शहर में बीती रात एक सनसनीखेज वारदात में बाइक सवार बदमाशों ने एक रेस्टोरेंट मालिक को गोली मार दी। गोली उसके हाथ में लगी। वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाश रास्ता पूछने के बहाने उसके पास पहुंचे। घटना के समय रेस्टोरेंट मालिक अपनी गाड़ी में बैठकर घर जाने की तैयारी कर रहा था। फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुआ हमला?
जानकारी के अनुसार, डॉ. संदीप सैनी झज्जर के ओल्ड बस स्टैंड इलाके में अपने पिता के साथ सात्विक रेस्टोरेंट संचालित करते हैं। देर रात तक उनके यहां डिलीवरी ऑर्डर आते हैं, जिसके चलते वह लगभग 11 बजे घर के लिए निकलते हैं।
बीती रात जब संदीप अपने रेस्टोरेंट को बंद कर गाड़ी (छोटा हाथी) में बैठे, तभी बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और रेवाड़ी जाने का रास्ता पूछा। इसके बाद उन्होंने शीशा नीचे करने को कहा, लेकिन संदीप ने ऐसा करने से इनकार कर दिया।
संदीप के मुताबिक, इसी दौरान एक बदमाश ने पिस्तौल निकालकर बंद शीशे पर ही फायरिंग कर दी। गोली गाड़ी का शीशा तोड़ते हुए संदीप के हाथ में जा लगी। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। संदीप ने तुरंत परिजनों और पुलिस को इसकी सूचना दी।
घायल को किया गया रोहतक पीजीआई रेफर
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। संदीप को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।
राजनीति में भी सक्रिय रहे हैं संदीप
संदीप सैनी पेशे से वकील भी हैं और कुछ समय तक राजनीति में सक्रिय रहे हैं। वह पूर्व सांसद अशोक तंवर के समर्थन में राजनीति से जुड़े रहे हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच, सीसीटीवी खंगाले जा रहे
बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस आसपास की दुकानों और इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। हालांकि, पुलिस ने अब तक मीडिया के सामने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
परिवार का बयान: किसी से नहीं है दुश्मनी
घायल संदीप के पिता महेंद्र सिंह सैनी का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। वह रात 10 बजे घर चले गए थे और बाद में पुलिस के जरिए उन्हें घटना की जानकारी मिली। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है।
पुलिस फिलहाल मामले की तहकीकात कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।