रेवाड़ी, 22 मार्च – हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक रिटायर्ड लेक्चरर को वीडियो कॉल के जरिए जाल में फंसाकर 12.5 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने पहले उनकी अश्लील वीडियो बनाई और फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपए ऐंठ लिए। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
वीडियो कॉल के जरिए जाल में फंसाया
रेवाड़ी के लिलोठ गांव निवासी रिटायर्ड लेक्चरर ने बताया कि 18 मार्च की शाम 7 बजे उनके पास एक अनजान नंबर से वीडियो कॉल आई। कॉल पर एक महिला थी, जिसने उन्हें कमरे में जाकर वीडियो कॉल जारी रखने के लिए कहा। जब उन्होंने ऐसा किया, तो महिला ने उनकी अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर ली।
वायरल करने की धमकी देकर वसूले लाखों रुपए
अगले दिन, 19 मार्च को, उसी महिला ने व्हाट्सएप कॉल करके धमकी दी कि वीडियो वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। इसे डिलीट करने के नाम पर उसने 2.49 लाख रुपए मांगे, जो पीड़ित ने सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक, लिलोठ के जरिए ट्रांसफर कर दिए।
इसके बाद बार-बार दबाव डालकर ठगों ने 5 लाख और फिर 5 लाख रुपए और वसूले। जब पीड़ित को अहसास हुआ कि यह ठगी का मामला है, तो उन्होंने तुरंत साइबर थाना में शिकायत दी।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, सतर्क रहने की अपील
साइबर थाना SHO आनंद कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल कभी रिसीव न करें, क्योंकि ऐसा करने से आप ठगी का शिकार हो सकते हैं।
रेवाड़ी से ‘अलख हरियाणा’ के लिए विशेष रिपोर्ट।