सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात करीब तीन बजे जब यह घटना हुई तब 150 से ज्यादा श्रमिक मिल में मौजूद थे। करनाल के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार ने कहा कि घटना में बिहार के चार मजदूरों की मौत हो गई और 20 अन्य जख्मी हो गये।
करनाल के उपायुक्त अनीश यादव ने कहा, घटना में कुल 24 लोग प्रभावित हुए। ढांचे में लगभग 150 लोग रहते थे और कुछ लोग समय पर खिड़कियों से बाहर आने में कामयाब रहे।
Haryana, किशोरी का अपहरण कर ट्रक में किया बलात्कार, FIR
उन्होंने कहा, 24 प्रभावित लोगों में से 20 घायल हैं और चार की मौत हो गई है। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि इमारत असुरक्षित थी। इसके लिए उपमंडल मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है।
यह पूछे जाने पर कि क्या इमारत के मालिक के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने कहा, कानून के अनुसार जो भी कार्रवाई करनी होगी, हम करेंगे। घटनास्थल से मलबा हटाने का काम जारी है।
karnal, हरियाणा में करनाल जिले के तरावड़ी इलाके में एक चावल मिल की तीन मंजिला इमारत ढहने से बिहार के चार प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और 20 अन्य जख्मी हो गए।