हरियाणा। हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ की डिपो कमेटी की बैठक रोहतक के यूनियन कार्यालय में हुई। जिसकी अध्यक्षता डिपो प्रधान सोनू हुड्डा ने की, वहीं
इसका संचालन डिपो सचिव मनीष अहलावत ने किया। बैठक में कर्मचारियों ने फैसला किया कि अगर सरकार ने उनकी स्थाई भर्ती और ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर उनकी मांग नहीं मानी तो 2 अक्टूबर को रोहतक में प्रदेश स्तर का सम्मेलन बुलाकर बड़े आंदोलन का निर्णय लिया जाएगा। साथ ही सभी डिपो पर कर्मचारी 22 को विरोध प्रदर्शन करेंगें ।
डिपो प्रधान सोनू हुड्डा ने कहा कि सरकार नियमित रोजगार की बजाय कौशल रोजगार को बढ़ावा दे रही है। जिसको लेकर संगठन जोरदार विरोध कर रहा है।
उनकी सरकार से मांग है कि वह कौशल रोजगार को बढ़ावा न देकर स्थाई भर्ती करे। जिससे युवाओं को रोजगार मिले। साथ ही कर्मचारियों के लिए एनपीएस के स्थान पर ओपीएस स्कीम लागू की जाए।
बैठक में सांझा मोर्चा के वरिष्ठ सदस्य और हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के राज्य महासचिव जयदीप लाठर ने बताया कि 23 जून को परिवहन मंत्री से सांझा मोर्चा की बैठक में मांगें मानी थी, लेकिन उन्हें लागू नहीं किया।मानी गई मांगों को पूरा नहीं करने पर 22 सितंबर को प्रधान सचिव परिवहन विभाग का सभी डिपो पर पुतला फूंका जाएगा। इसके बाद भी काटे गए अर्जित अवकाश का पत्र जारी नहीं किया गया और मांगों का समाधान नहीं किया गया तो 2 अक्टूबर को रोहतक में प्रदेश स्तर का सम्मेलन बुलाकर बड़े आंदोलन का निर्णय लिया जाएगा।
कुलदीप बड़ाली ने कहा कि 22 सितंबर को सांझा मोर्चा संगठन का प्रत्येक कर्मचारी विरोध प्रदर्शन में शामिल होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करे। इस दौरान दीपक हुड्डा, मनीष अहलावत, ओमप्रकाश, राजेश, प्रह्लाद, संदीप, अशोक और नरेश आदि उपस्थित थे।