हरियाणा के रोहतक जिले से खेल जगत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। हिसार की एक नाबालिग वर्ल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर ने अपनी महिला कोच पर यौन उत्पीड़न, मानसिक प्रताड़ना, मारपीट और चरित्र हनन के गंभीर आरोप लगाए हैं। यह घटनाएं मार्च-अप्रैल 2025 के दौरान आयरलैंड में ट्रेनिंग टूर के वक्त की हैं। रोहतक की अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और IPC की अन्य धाराओं में FIR दर्ज कर ली है।
🧕 1. बॉक्सर की मां की शिकायत पर दर्ज हुई FIR
पीड़िता की मां ने शिकायत में बताया कि उनकी बेटी रोहतक की एक बॉक्सिंग एकेडमी में ट्रेनिंग कर रही है और 2022 से भारतीय टीम का हिस्सा है। 24 मार्च से 3 अप्रैल 2025 तक आयरलैंड के ट्रेनिंग टूर के दौरान वहां गई महिला कोच ने बेटी को अकेले में बुलाकर उसके प्राइवेट पार्ट को छूने और कपड़े उतारने की कोशिश की।
📹 2. वीडियो ठीक से न बनाने पर चरित्र पर उठाए सवाल
टूर के दौरान कोच ने एक वीडियो बनाने के लिए दबाव बनाया। पहले बेटी ने मना किया, लेकिन दबाव के चलते वीडियो बनाया। वीडियो पसंद न आने पर कोच ने उसके चरित्र पर सवाल उठाए और अपमानजनक बातें कहीं।
🚻 3. लड़कों के चेंजिंग रूम के सामने जबरन कराए गए फ्रंट रोल
मां ने बताया कि कोच ने बेटी से 50 फ्रंट रोल लड़कियों के सामने और 100 फ्रंट रोल लड़कों के चेंजिंग रूम के बाहर करवाए। इससे बेटी की कमर पर गहरे निशान पड़ गए। अगले दिन फाइट थी, लेकिन कोच ने ना तो साथ गई, ना वार्मअप कराया, और उसे अकेले फाइट करने भेज दिया।
🔐 4. कमरे में बुलाकर की अश्लील हरकत, शोर मचाया तो धमकाया
कोच ने सभी खिलाड़ियों के सामने बेटी को अपमानित किया और फिर उसका फोन लेकर कमरे में बुलाया। कमरे में पीछे से आकर दरवाजा बंद किया और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। जब बेटी ने उसे धक्का देकर शोर मचाया तो कोच ने धमकी दी कि अब देखती हूं इंडिया टीम में कैसे आओगी।
📝 5. झूठा लेटर लिखवाया- ‘लड़कों से बात करती हूं’
शिकायत में कहा गया कि कोच ने बेटी को थप्पड़ मारते हुए जबरन लेटर लिखवाया जिसमें यह लिखवाया गया कि उसके पास दूसरा फोन था और वह लड़कों से बात करती थी। यह सब हॉल में सबके सामने किया गया, जिससे उसकी छवि खराब हो।
🛏️ 6. हॉस्टल में चोरी और मानसिक प्रताड़ना
बॉक्सर की मां ने यह भी आरोप लगाया कि हॉस्टल में बेटी के इनर गारमेंट्स चोरी हो गए, और उसके बेड में सुई चुभा दी गई, जिससे वह मानसिक रूप से बुरी तरह टूट चुकी है। शिकायत खेल विभाग और बॉक्सिंग फेडरेशन को ईमेल के माध्यम से की गई, लेकिन किसी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
👮♂️ SHO का बयान: जांच के बाद होगी कार्रवाई
अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा कि,
“शिकायत के आधार पर महिला कोच के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। फिलहाल जांच जारी है, जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।”
📢 निष्कर्ष: खिलाड़ियों की सुरक्षा अब सवालों के घेरे में
यह मामला महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा और खेल संस्थानों की जवाबदेही पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। यदि दोष सिद्ध होते हैं, तो यह कोचिंग प्रणाली और खेल प्रशासन के लिए गहरी चिंता का विषय बन जाएगा
#BoxerHarassment #RohtakNews #HisarBoxer #FemaleCoachFIR #POCSOAct #IrelandTourAbuse #HaryanaSportsScandal #WomenSafety #AlakhHaryana