हरियाणा के रोहतक स्थित महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) से फायरिंग की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि 2-3 कार सवार बदमाशों ने एक छात्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। गनीमत यह रही कि गोली छात्र को नहीं लगी और वह सुरक्षित बच गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
घटना का स्थान
यह वारदात एमडीयू के बॉयज हॉस्टल के पास हुई। जिस छात्र पर फायरिंग हुई, उसका नाम विक्की है। विक्की एमडीयू का छात्र है और रोहतक के खेड़ी साध गांव का रहने वाला है।
क्या हुआ था?
विक्की ने बताया कि वह सोमवार को एमडीयू में बॉयज हॉस्टल के पास चाय पीने के बाद वापस लौट रहा था। तभी कार में सवार बदमाशों ने उस पर गोलियां चला दीं। पांच राउंड फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर वहां भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस की प्राथमिक जांच
पुलिस ने जानकारी दी कि बदमाश 2-3 कारों में सवार थे और उन्होंने कुल पांच राउंड फायरिंग की। प्रारंभिक जांच में यह मामला दहशत फैलाने या धमकी देने का लग रहा है। फिलहाल पुलिस ने विक्की से पूछताछ शुरू कर दी है और बदमाशों की पहचान की जा रही है।
ये भी पढ़ें-हिसार होटल फायरिंग: 25 युवकों का हंगामा, सीसीटीवी में कैद