Alakh Haryana News ( Crime News) हरियाणा सूबे के रोहतक जिले के अंतर्गत आने वाले मायना गाँव में दो पक्षों में खूनी झड़प हुई। पहले मामूली कहासुनी हुई लेकिन यह बाद में इतनी बढ़ गई कि एक-दूसरे पर चाकू, लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। जिसके चलते एक की मौत और 7 लोग (एक पक्ष के तीन व दूसरे पक्ष के चार) लोग घायल हो गये . जिसका इलाज रोहतक के PGI में चल रह है . दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मुकदमा दर्ज करवाया है .
गांव मायना निवासी नवीन कुमार के मताबिक पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने जानकार राजेश के साथ अपनी मोटरसाइकिल ठीक करवाने के लिए सरकारी स्कूल के सामने मिस्त्री की दुकान पर गया था। इसी दौरान राजेश दुकान के अंदर चला गया। दुकान पर गांव का ही सौरभ भी आ गया। जो आते ही गाली-गलौज करने लगा। झगड़े के आवाज सुनकर राजेश बाहर आया। मारपीट करते हुए सौरभ धमकी देकर घर चला गया। इसके दोनों पक्ष की तरफ से लोग इकट्ठा हुए और झगडा बढ़ गया .गौरतलब है कि दोनों पक्ष के दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं .
वहीं शिवाजी कॉलोनी पुलिस थाना प्रभारी शमशेर सिंह द्वारा मीडिया को दी गई गई जानकारी के अनुसार मायना में दो पक्षों के बीच चाकू चलने के कारण एक की मौत होने की सूचना पर पुलिस टीम पहुंची थी। पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया है । प्राथमिक दृष्टि में यह सामने आया है कि दोनों पक्षों के युवाओं में पहले भी झगड़ा हो रखा है। जिसके कारण यह विवाद हुआ . पुलिस सभी पहलों पर जाँच कर रही है .