दिल्ली-मेरठ ‘रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम’ (आरआरटीएस) पर देश की पहली नमो भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उन्होंने घोषणा की है कि यह सेवा जल्द ही उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के अनेक शहरों में शुरू होगी। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बेंगलुरु मेट्रो के पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर के दो मार्गों का भी उद्घाटन किया।
पीएम मोदी ने एक समारोह में कहा कि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस के पूरे 82 किलोमीटर लंबे मार्ग को अगले डेढ़ साल में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा, मैंने चार साल पहले दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ क्षेत्रीय गलियारा परियोजना की आधारशिला रखी थी। आज साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक ‘नमो भारत’ ट्रेन सेवाएं शुरू हो गई हैं। मैंने पहले भी कहा था और आज भी कहता हूं- जो परियोजना हम शुरू करते हैं, उसका उद्घाटन भी हम ही करते हैं।
हरियाणा सरकार का बड़ा एलान ,28 अक्टूबर को इस वजय होगा सभी सार्वजनिक कार्यालओं में अवकास
समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ ही पश्चिम उत्तर प्रदेश के सांसदों ने भी भाग लिया। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने वर्चुअल तरीके से समारोह में भाग लिया। पीएम मोदी ने कहा कि यह दशक देश में रेलवे सेवाओं के बदलाव का साक्षी बनेगा। उन्होंने ‘नमो भारत’ और ‘वंदे भारत’ ट्रेन सेवाओं तथा अमृत भारत पहल के तहत रेलवे स्टेशनों के उन्नयन जैसी पहल गिनाईं। मुझे छोटे सपने देखने और धीरे चलने की आदत नहीं है। मैं आज युवा पीढ़ी को गारंटी देना चाहता हूं कि इस दशक के अंत तक भारतीय ट्रेनें दुनिया में किसी से पीछे नहीं रहेंगी।