alakh haryana (शिव योगी )(Rules changed for Agniveer recruitment.)चरखी दादरी:दादरी सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल आनंद साकले ने कहा है कि आर्मी में अग्निवीर की भर्ती का तरीका अब बदल दिया गया है । अब पहले टेस्ट होगा, उसके बाद युवाओं का शारीरिक परीक्षण किया जाएगा।स्थानीय एआरओ ऑफिस में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कर्नल आनंद साकले ने कहा कि 16 फरवरी से ज्वाइनइंडिया आर्मी वेबसाईट पर युवाओं का अगली अग्निवीर भर्ती के लिए पंजीकरण आरंभ हो गया है। यह 15 मार्च तक होगा, उसके बाद 17 अप्रैल से इसके ऑनलाईन कंप्यूटर टेस्ट लिए जाएंगे। जो कि दिल्ली, हिसार, अंबाला में कहीं भी हो सकता है। उन्होंने बताया कि 20 मई को ऑनलाईन टेस्ट का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। तदोपरांत दिसंबर माह में फिजिकल टेस्ट के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। यह भर्ती रैली इस साल रेवाड़ी में करवाए जाने की योजना है। इसमें दादरी, भिवानी, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ जिला के युवा भाग ले सकते हैं।
कर्नल आनंद साकले ने बताया कि नई भर्ती प्रक्रिया के शुरू होने से रैली में आने वाले युवाओं की संख्या पहले से बहुत कम होगी। जिस कारण जिला प्रशासन के लिए आयोजन में भागीदारी करने में आसानी रहेगी। पिछली बार भिवानी भीम स्टेडियम में यह रैली हुई थी तो उसमें चारों जिलों से तीस हजार युवा आए थे। टेस्ट के बाद जो उम्मीदवार मेरिट में आएंगे, केवल उन्हीं को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसमें आईटीआई और एनसीसी सी सर्टिफिकेट धारक युवाओं को बोनस के अंक दिए जाएंगे।
भर्ती निदेशक ने बताया कि सेना में अग्निवीर की भर्ती का पूरा चैनल पारदर्शी व्यवस्था पर आधारित है। आमजन ऐसे किसी दलाल के बहकावे में नहीं आएं कि वह भर्ती करवा सकता है। केवल शारीरिक, मानसिक व शैक्षणिक योग्यता के बल पर ही युवाओं को सेना के लिए चुना जाएगा। इस अवसर पर मेजर डा. अश्विनी कुमार, सूबेदार राजू हुडार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।