सत्यपाल मलिक ने कहा, ‘‘वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मुझको भी गिरफ्तार कर सकते हैं। यदि मैं गिरफ्तार हो जाऊं, तो आपको क्या करना है, यह मुझसे बेहतर आप जानते हो।
Priyanka Chopra स्टारर ‘सिटाडेल’ के दूसरे सीजन की तैयारियां शुरू
जब किसान आंदोलन चल रहा था तो मैं प्रधानमंत्री से मिलने जेब में इस्तीफा लेकर गया था। मैंने प्रधानमंत्री से किसानों से बातचीत के लिए कहा तो वो घमंड में थे। यह कृषि से जुड़े तीनों काले कानून वापस लिए गए, यह हमारे कहने से नहीं हुआ बल्कि डर से हुआ।’’
सत्यपाल मलिक ने केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना की आलोचना करते हुए कहा कि चार साल की नौकरी के बाद सेवानिवृत्त होकर घर आ जाएंगे तो कहीं नौकरी नहीं मिलेगी, मिलेगी भी तो ज्यादा से ज्यादा चौकीदारी मिलेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘पूरी कोशिश है कि किसानों की ताकत को खत्म करो, खेती को खत्म करो, न्यूनतम समर्थन मूल्य मत दो, बच्चों को फौज की नौकरी भी मत दो। मैं यह कहना चाहता हूं कि देश में इस वक्त बहुत ही क्रूर सरकार है जिसका लोगों की तकलीफ से कोई मतलब नहीं है।’’
Satyapal Malik, पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बेटियों को डरने की जरूरत नहीं है और उनकी लड़ाई को देश ने अपनी लड़ाई मान लिया है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में जंतर-मंतर पर बेटियों के आंदोलन को समर्थन मिल रहा है।
सत्यपाल मलिक खटकड़ टोल पर खिलाड़ियों के सम्मान में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट शामिल हुईं और इसकी अध्यक्षता खटकड़ खाप के प्रधान हरिकेश काब्रच्छा ने की।