Sexual Assault case, भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गुरुवार को जमानत मिल गई। इसके साथ ही कुश्ती संघ के पूर्व सचिव विनोद तोमर को भी जमानत दी गई है।
राउज एवेन्यू कोर्ट के एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट हरजीत सिंह जसपाल ने जमानत याचिका पर फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा कि बृजभूषण सिंह और तोमर को विदेश जाने के लिए कोर्ट में मंजूरी लेनी होगी।
मामले की अगली सुनवाई 28 जुलाई को होगी। बता दें कि 18 जुलाई को कोर्ट ने बृजभूषण को दो दिन की अंतरिम जमानत दी थी। कोर्ट ने सात जुलाई को दिल्ली पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए दोनों को समन जारी कर कोर्ट में तलब किया था।
ट्रायल्स में छूट के विरोध में पहलवान पहुंचे IOA मुख्यालय, किया प्रदर्शन
बृज भूषण के खिलाफ छह बालिग महिला पहलवानों द्वारा यौन शोषण के मामले में चार्जशीट दाखिल की गई थी। इसके बाद चार्जशीट पर संज्ञान लेने के लिए मामले को एमपी-एमएलए कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया था।