‘द कपिल शर्मा’ शो के फैंस के लिए शॉकिंगखबर सामने आयी है। अब दर्शोकों को कपिल शर्मा टीवी पर नहीं दिखेंगे। दरअसलअपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये कपिल शर्मा ने पोस्ट डालते हुए एलान किया है की वो अब टीवी दर्शकों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
आपको बता देंगे कि टीवी के कॉमेडी किंग कहलाने वाले कपिल शर्मा किसी पहचान के मोहताज नहीं है। अपने ‘द कपिल शर्मा शो से कॉमेडियन ने घर-घर में अपनी खास पहचान बनाई है और आज उनके चाहने वाले देश-विदेश में मौजूद है। ‘द कपिल शर्मा’ शो के खत्म होने के बाद फैंस बेसब्री से उसके नए सीजन का इंतजार कर रह है,लेकिन इसी बीच फैंस के लिए एक शॉकिंग खबर सामने आई है। कपिल शर्मा ने अपनी पुरानी फैमिली के साथ अब अपना घर बदल लिया है।
दरअसल, कपिल शर्मा ने अपने फैंस को सरप्राइज दिया है। कॉमेडियन ने चिल्ड्रन डे के मौके पर इंस्टाग्राम पर अपने नए शो का ऐलान किया है। जी हां अब कपिल जल्द ही फैंस के लिए नया कॉमेडी शो लेकर आ रहे हैं, जिसका प्रोमो वीडियो भी सामने आ गया है। प्रोमो में दिखाया जाता है कि कपिल नए घर में शिफ्ट हो रहे हैं, मगर अपनी पुरानी फैमिली के साथ। सबसे खास बात ये है कि उनका नया शो टीवी नहीं ओटीटी पर स्ट्रीम होगा।
कपिल शर्मा के नए शो का नाम ‘कपिल शर्मा कॉमेडी शो’ होगा। यह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम किया जाएगा। हालांकि अभी ‘कपिल शर्मा कॉमेडी शो’ की प्रीमियर डेट का ऐलान नहीं किया गया है। प्रोमो में कपिल के अलावा अर्चना पूरनसिंह, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर जैसे एक्टर कॉमेडियन देखने को मिले है, जो इस शो में कॉमेडी का मसाला मिलाते नजर आएंगे। बता दें कि कृष्णा अभिषेक ने कुछ समय पहले ही ‘द कपिल शर्मा शो ‘ छोड़ा था।
कपिल शर्मा के शो को लोगों ने बहुत प्यार दिया था। मगर अब उनको अचानक से टीवी से नेटफ्लिक्स पर जाते देख फैंस निराश हो गए हैं और उन्हें कॉमेंट करके खरी खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, ‘अब कपिल आम ऑडियंस के बारे में नहीं सोच रहे हैं जो उन्हें टीवी पर देखती आई है।’ एक ने कहा, ‘नए घर में कपिल को पुरानी ऑडियंस नहीं मिल पायेगी।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘किस के लिए नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन लेना आसान होगा।’