alakh haryana हरियाणा के फरीदाबाद और पलवल से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए एक बुरी खबर आई है। रेलवे विभाग ने फरीदाबाद और पलवल की 5 शटल ट्रेनों को 10 दिनों के लिए बंद करने का फैसला लिया है। यह ट्रेनों का संचालन 26 दिसंबर से 16 जनवरी 2025 तक प्रभावित रहेगा।
नॉन इंटरलॉकिंग का काम, शटल ट्रेनों का परिचालन बंद
दरअसल, दिल्ली डिवीजन के शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरू होने वाला है, जिसके कारण रेलवे ने फरीदाबाद और पलवल के बीच चलने वाली 5 शटल ट्रेनों को 10 दिनों के लिए बंद करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा तीन शटल ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है। इन ट्रेनों का परिचालन 7 जनवरी 2025 से 16 जनवरी 2025 तक प्रभावित रहेगा।
तीन एक्सप्रेस ट्रेनों पर भी असर
झांसी मंडल के संदलपुर और आंतरी रेलवे स्टेशन के बीच मरम्मत कार्य के चलते, फरीदाबाद सेक्शन से गुजरने वाली तीन एक्सप्रेस ट्रेनें भी 22 दिसंबर तक प्रभावित रहेंगी।
रेल अधीक्षक की जानकारी
रेल अधीक्षक डीएस भंडारी ने बताया कि 26 दिसंबर से दिल्ली डिवीजन के शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन पर इंटरलॉकिंग और मरम्मत का कार्य शुरू होगा, जो 16 जनवरी तक चलेगा। इस कारण ट्रेनों का संचालन नहीं हो पाएगा। इसलिए, शकूरबस्ती से पलवल जाने वाली शटल ट्रेनों जैसे 04408, 04445, 04421, 04915 और 04410 को 7 से 16 जनवरी तक नई दिल्ली के आगे नहीं चलाया जाएगा। वहीं, 04437 पलवल-शकूरबस्ती शटल ट्रेन को 2 घंटे की देरी से चलाया जाएगा।