Alakh Haryana News (नारनौल में ऑनर किलिंग Honor Killing in Narnaul:): बहन की लव मैरिज से नाराज भाई ने अपने जीजा को किडनेप कर उसकी हत्या कर दी और बाद में उसका शव राजस्थान के शाहपुरा में फेंक दिया। मामला हरियाणा के महेंद्रगढ़ है . लव मैरिज करने वाला जोड़ा एक ही गाँव से आता है . बहन के हाथों की महंदी अभी सुखी भी नहीं थी के उसके भाई ने अपनी बहन का सुहाग ही छीन लिया . ऐसी चर्चा है कि लड़की का परिवार इस शादी को अपनी इज्जत से जोड़ कर देख रहा था। लड़की तंवर गौत्र से है, जबकि लड़का चौहान परिवार से था। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है।
IAS के दादा-दादी ने सुसाइड नोट में लिखा -“मेरे बेटों के पास 30 करोड़ की संपत्ति है, जबकि हमारे पास रोटी नहीं है”
गौरतलब है कि महेंद्रगढ़ जिले के अटेली थाना के अंतर्गत आने वाले गांव खोड़ की एक युवती ने गांव के एक युवक से 28 मार्च को झज्जर में प्रेम विवाह कर लिया था। मृतक लड़के के भाई विनय चौहान फौजी ने बताया कि इस बात का जब लड़की के परिजनों को पता चला तो लड़की के भाई संजय ने प्रेम विवाह करने वाले 26 वर्षीय दीपक का अपहरण कर लिया।संजय व अन्य उसके भाई को गाड़ी में बैठा कर रेवाड़ी ले गए। फिर वहां से अन्य युवकों के साथ मिलकर उसके भाई को बड़ी बेरहमी से पीट पीट कर मार दिया। बाद में भाई का शव राजस्थान के शाहपुरा में फेंक दिया। राजस्थान पुलिस ने 30 मार्च को अज्ञात शव के रूप में शाहपुरा के हाईवे के पुल के नीचे बरामद किया था।
चीन की दीवार की तरह हरियाणा सरकार में भी बनेगी 1400 किलोमीटर लंबी दीवार, पूरी खबर पढ़े