जींद | हरियाणा के जींद जिले के सफीदों क्षेत्र के गांव भुसलाना में मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जमीन के लालच में एक बेटे ने अपने बुजुर्ग माता-पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी। मां को लात-घूंसे मारे, पिता को डंडों से पीटा गया। ये सब देखकर उनकी पोती ने चुपके से वीडियो बना ली, लेकिन वो भी हिंसा का शिकार हो गई।
VIDEO वायरल, मां जमीन पर गिरी, बेटा लात मारता दिखा
इस घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बेटा अपनी मां को जमीन पर गिराकर लात मारता हुआ साफ नजर आ रहा है, और पिता उसे रोकने की कोशिश कर रहे हैं। घटना के बाद शोर मचने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग दंपती को छुड़ाया। दोनों को अस्पताल ले जाया गया और स्थिति गंभीर होने पर रोहतक PGI रेफर कर दिया गया।
मां-बाप की मारपीट से जुड़ी वीडियो


पीड़ित दंपती की आपबीती — 5 प्रमुख बातें
-
दो बेटे थे, एक की पहले ही मौत
पीड़ित बुजुर्ग सीना शेख और उनकी पत्नी रोशनी ने बताया कि उनके दो बेटे थे, लेकिन बड़े बेटे की बीमारी से मौत हो गई। उसकी पत्नी भी नहीं रही। वे ही अपने बड़े बेटे के बच्चों की परवरिश कर रहे हैं। -
छोटा बेटा कलीम, जमीन के लिए कर रहा दबाव
छोटा बेटा कलीम और उसकी पत्नी लगातार उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं। उन्होंने संपत्ति का बंटवारा कर कलीम को हिस्सा दे दिया है, लेकिन अब वह बुजुर्गों का अपना हिस्सा भी मांग रहा है, जो वे बड़े बेटे के बच्चों की सुरक्षा के लिए बचा कर रखना चाहते हैं। -
पहले भी होता रहा झगड़ा, लेकिन करते रहे माफ
बुजुर्गों का कहना है कि प्यार में कई बार बेटे को माफ किया, लेकिन अब तो हैवानियत की हदें पार हो गईं। उन्होंने कहा, “अगर कल को ये बच्चे भी धोखा दे गए तो हम कहां जाएंगे?” -
ससुराल वालों को भी बुलाया, बेरहमी से पीटा
बुधवार रात कलीम ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों को बुलाकर माता-पिता को डंडे, बिंडों, लात-घूंसे से पीटा। चीखने-चिल्लाने पर गांव वाले आए और उनकी जान बचाई। -
बड़े बेटे के बेटे की जान को खतरा
बुजुर्गों ने आशंका जताई कि कलीम उनके बड़े बेटे के बेटे को भी जान से मारना चाहता है, ताकि पूरी संपत्ति पर कब्जा कर सके। उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।
पुलिस का क्या कहना है?
सफीदों सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी।