Son Shoots Mother, हरियाणा के पानीपत में एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। पनीपत के सिवाह गांव में बेटे ने अपनी मां को गोली मार दी। आरोपी बेटा मां पर सारी जमीन अपने नाम कराने का दबाव बना रहा था, वहीं उसकी मां दो बेटियों में भी जमीन का बराबर बंटवारा करना चाहती थी।
इससे नाराज बेटे ने अपनी मां को गोली मार दी। महिला को गंभीर हालात में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है।
गांव सिवाह निवासी राजबाला ने पुलिस को बताया कि उसके पास दो बेटे व दो बेटी हैं। उसके बड़े बेटे कमल व पति धर्मपाल की कई साल पहले मौत हो चुकी है। उसके पति के नाम पांच एकड़ भूमि है। उसका छोटा बेटा प्रदीप जायदाद के लिए अकसर उसके साथ झगड़ा करता है।
Crime in Haryana, वाहन में मिली अस्थियां व खून के धब्बे मृतकों से मिले
सोमवार सुबह आठ बजे प्रदीप उसके पास आया और कहने लगा कि सारी जमीन उसके नाम करानी होगी। उसने इससे इंकार कर दिया। उसने कहा कि बेटियां भी भूमि में बराबर की हिस्सेदार हैं।
इस पर प्रदीप उसके साथ गाली गलौज करने लगा। उसने पिस्तौल से उस पर गोली चला दी। गोली उसकी कमर की बाई तरफ लगी। गोली लगते ही वो नीचे गिर गई। प्रदीप वहां से उसे फरार हो गया।
सेक्टर 29 पुलिस थाना के एसएचओ अंकित कुमार ने कहा कि महिला के बयान के आधार पर आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।