क्या Sonia Gandhi छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगी? सियासी दुनिया में ये सवाल इसलिए पूछा जा रहा है क्योंकि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रचार के लिए बड़े राष्ट्रीय नेताओं के कई दौरे हो चुके हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद राहुल गांधी के साथ-साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सरीखे बड़े नेताओं के दौरों से उत्साहित कांग्रेस पार्टी आने वाले दिनों में पार्टी में सबसे बड़ा कद रखने वाली नेता सोनिया गांधी के दौरे की योजना भी बना रही है। कांग्रेस पार्टी ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में सोनिया गांधी छत्तीसगढ़ का दौरा कर सकती हैं।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के चुनाव अभियान समिति की बैठक के बाद कमेटी के प्रमुख डॉ चरणदास महंत ने मीडिया के सवाल पर बताया कि सोनिया गांधी से उन्होंने खुद छत्तीसगढ़ का दौरा करने की अपील की है। उनके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी के तमाम नेताओं ने निवेदन किया है कि साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उनका छत्तीसगढ़ दौरा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई जान फूंकने का काम करेगा। इस पर सोनिया गांधी ने भरोसा दिलाया है कि वे समय निकालने का प्रयास करेंगी। अब जबकि आचार संहिता लागू होने में कुछ हफ्तों का समय बाकी है, सोनिया गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
चुनाव अभियान समिति की बैठक के बाद रायपुर में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि चरणदास महंत और छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा के साथ-साथ पीसीसी प्रमुख दीपक बैज की मौजूदगी में हुए बैठक में कई अहम सुझाव मिले हैं, जिस पर कांग्रेस पार्टी मंथन कर रही है। उन्होंने दावा किया कि अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में भरोसे का सम्मेलन हो रहा है। न्याय योजनाओं का असर हो रहा है। राष्ट्रीय नेताओं के दौरे को लेकर भी जनता बेहद उत्साहित है। कांग्रेस को आशीर्वाद मिल रहा है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस की रणनीति और जनसभाओं को देखकर कहना गलत नहीं होगा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल में हुए काम-काज को लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं में भरपूर आत्मविश्वास है। आत्मविश्वास के साथ पार्टी के मजबूत संगठन पर सवार कांग्रेस पार्टी की तैयारियों और नेताओं के आक्रामक तेवरों को देखकर माना जा सकता है कि आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार चरम पर होगा और कांग्रेस पार्टी 75 सीट जीतने के टारगेट को अचीव करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेगी।