Sonipat, हरियाणा के सोनीपत जिले के ककरोई गांव में एक खेत से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। युवक की पिटाई कर धारदार हथियार से उसकी हत्या की गयी है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
युवक की पहचान सुनील कुमार के तौर पर की गयी है. वह ककरोई गांव का रहने वाला था तथा सोनीपत के छोटू राम चौक के पास स्थित मोबाइल की दुकान पर काम करता था।
2014 में मुख्य चुनावी मुद्दा बने, उनमें नौ साल बाद किसे दंड मिला?
प्रवक्ता ने बताया कि युवक का हाथ बाजू के पास से कटा मिला है और कमर की खाल उतरी हुई है। उन्होंने बताया कि वह रात को जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी और सुबह वह युवक खेत में मृत मिला ।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।