नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर चर्चा जोरों पर है। जेपी नड्डा के कार्यकाल के बाद अगला अध्यक्ष कौन होगा, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 18 से 20 अप्रैल के बीच बेंगलुरु में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक में इस पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है।
दक्षिण भारत से मिल सकता है मौका
सूत्रों के अनुसार, इस बार दक्षिण भारत से किसी नेता को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की संभावना अधिक है। इस रेस में आंध्र प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दग्गुबाती पुरंदेश्वरी और बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कोयंबटूर विधायक वनती श्रीनिवास सबसे आगे मानी जा रही हैं।
महिला नेताओं के नाम सबसे आगे
दग्गुबाती पुरंदेश्वरी 2014 में बीजेपी में शामिल हुई थीं और उनका दक्षिण भारत में अच्छा जनाधार है। उन्हें ‘दक्षिण की सुषमा’ भी कहा जाता है। वहीं, वनती श्रीनिवास तमिलनाडु में बीजेपी के प्रभाव को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं और एक मजबूत दावेदार मानी जा रही हैं।
अन्य संभावित दावेदार
इन दो महिला नेताओं के अलावा शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर और धर्मेंद्र प्रधान के नाम भी चर्चा में हैं। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, शिवराज सिंह चौहान और धर्मेंद्र प्रधान को लेकर बीजेपी और आरएसएस सहमत हैं, लेकिन मनोहर लाल खट्टर के नाम पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की असहमति बताई जा रही है।
अब देखना होगा कि बीजेपी अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में किसे चुनती है और यह फैसला पार्टी की आगामी रणनीति पर क्या असर डालता है।
Tags:
#BJP #राष्ट्रीयअध्यक्ष #JPनड्डा #दग्गुबातीपुरंदेश्वरी #वनतीश्रीनिवास #शिवराजसिंहचौहान #धर्मेंद्रप्रधान #मनोहरलालखट्टर #अमितशाह #RSS