हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला में कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में पुलिस ने 36 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने दिल्ली के मुंडका से आरोपी सचिन उर्फ ढिल्लू (निवासी झज्जर) को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि आरोपी शादीशुदा था और उसकी हिमानी से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी।
1 मार्च को मिला था सूटकेस में शव
1 मार्च 2025 को सांपला बस स्टैंड के पास झाड़ियों में एक सूटकेस में युवती का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। रोहतक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया और हत्या और सबूत मिटाने के आरोप में मामला दर्ज किया।
पुलिस ने 12 घंटे के भीतर मृतका की पहचान विजय नगर, रोहतक निवासी हिमानी नरवाल के रूप में की। 2 मार्च को पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई।
आरोपी सचिन को दिल्ली से दबोचा
पुलिस की SIT टीम ने 36 घंटे में आरोपी सचिन को दिल्ली के मुंडका से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सचिन उर्फ ढिल्लू (उम्र 30) पुत्र देवेंद्र, निवासी खेरपुर, झज्जर के रूप में हुई।
हत्या के पीछे पैसे के लेन-देन का विवाद
पुलिस जांच में सामने आया कि हिमानी और सचिन के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर झगड़ा हुआ था। विवाद बढ़ने पर आरोपी ने चार्जर की तार से हिमानी का गला घोंटकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपी हिमानी के जेवर और लैपटॉप लेकर फरार हो गया था।
फेसबुक पर हुई थी दोस्ती, घर पर आता था सचिन
जांच में खुलासा हुआ कि हिमानी अपने घर पर अकेली रहती थी, जबकि उसका परिवार दिल्ली में रहता था।
- एक साल पहले फेसबुक पर सचिन और हिमानी की दोस्ती हुई थी।
- दोनों सोशल मीडिया और फोन पर बातचीत करते थे।
- सचिन अक्सर हिमानी के घर आता था।
कोर्ट में पेशी, आरोपी 3 दिन की पुलिस रिमांड पर
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से 3 दिन की पुलिस रिमांड मंजूर की गई। पुलिस अब इस हत्याकांड से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।