Swastika Mukherjee: बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट एक्ट्रेस की बात हो तो स्वास्तिका मुखर्जी का नाम इस लिस्ट में शुमार हैं. मशहूर बंगाली अभिनेत्री स्वास्तिका मुखर्जी को आपने हाल ही में फिल्म काला में देखा होगा, वैसे वो अब तक कई सारी फिल्मों में वेब सीरीज नजर आ चुकी हैं.
‘क्रिमिनल जस्टिस 2’ से लेकर ‘पताल लोक’ तक जैसे अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उन्होंने काम का जादू चलाया है. हालांकि हाल ही में उन्होंनेसंदीप सरकार नाम के एक फिल्म मेकर और उनके सहयोगियों पर कॉम्प्रोमाइज करने और धमकी भरे ईमेल मिलने का दावा किया है.
संदीप, इन दिनों स्वास्तिका की बंगाली फिल्म ‘शिबपुर’ के सह-निर्माता हैं. ऐसे में आइए जानते हैं आखिर कौन है बंगाली अभिनेत्री स्वास्तिका मुखर्जी.
सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में स्वास्तिका मुखर्जी अपने एमएमएस कांड के बारे में बताया कि कैसे करियर के शुरुआती स्टेज पर उन्हें इतने बड़े विवाद का सामना करना पड़ा था.
Punjab इस योजना के तहत किसानों को मिलेगी कर्ज से राहत
स्वास्तिका मुखर्जी ने बताया कि मुझे आज भी याद है कि मैंने एक फिल्म की थी ‘टेक वन’। ये फिल्म हीरोइन की जिंदगी से जुड़ी थी। उस फिल्म के किरदार को एमएमएस कांड की वजह से काम मिलना बंद हो जाता है।
बंगाली एक्ट्रेस स्वास्तिका का नाम पहली दफा विवादों में घिरा हो, बल्कि इससे पूर्व भी स्वास्तिका का विवादों से गहरा नाता रहा है. स्वास्तिका ने 18 वर्ष की उम्र में सिंगर प्रमीत सेन से विवाह किया, लेकिन यह शादी सफल नहीं हो सकी और स्वास्तिका ने अपने पूर्व पति प्रमीत सेन पर उन्हें फिजिकली एब्यूज करने के आरोप लगाए.
इतना ही नहीं उन्होंने अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें घर में ही कैद रखने का भी आरोप लगाया था.