नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की सीरीज “हीरामंडी: द डायमंड बाजार” का टीज़र आज जारी हो गया है। लम्बे समय से संजय लील भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार चर्चा में बनी हुई है। संजय लीला भंलासी लार्जर देन लाइफ फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। बता दें कि हीरामंडी: द डायमंड बाजार के साथ वो वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं।संजय लीला भंसाली अपनी सीरीज में हीरामंडी नाम की जगह में बसी तवायफों की कहानी दिखाएंगे। सीरीज में प्यार, पावर और आजादी तीनों की जंग देखने को मिलेगी। इसके साथ ही हीरामंडी में स्वतंत्रता के पहले के भारत की झलक भी शामिल है।
रिलीज हुआ हीरामंडी का टीजर
हीरामंडी: द डायमंड बाजार के टीजर लीडिंक कास्ट का फर्स्ट लुक शेयर किया गया। 1 फरवीर को सीरीज से अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा और ऋचा चड्ढा समेत कई एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। हीरामंडी उनती ही भव्य और ड्रामेटिक है, जैसी फिल्म बनाने के लिए संजय लीला भंसाली बनाने के लिए जाने जाते हैं।हीरामंडी से भी देवदास, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी कहानी की उम्मीद की जा सकती है। सीरीज के टीजर में अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा और ऋचा चड्ढा अलग लुक में नजर आ रही हैं, बिना कुछ बोले ही ये अपने अंदाज से हीरामंडी को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा रही हैं।
Here’s your first look at legendary Indian creator Sanjay Leela Bhansali’s first series EVER: Heeramandi: The Diamond Bazaar! pic.twitter.com/Ar7xCDSBSo
— Netflix (@netflix) February 1, 2024
कब रिलीज होगी हीरामंडी ?
हीरामंडी में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला और अदिति राव हैदरी और ऋचा चड्ढा के अलावा संजीदा शेख और शर्मिन सहगल भी शामिल हैं। सभी एक्ट्रेस ने सीरीज के लिए डांस ट्रेनिंग ली है, ताकि अपने रोल में ढल सकें। हीरामंडी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, लेकिन अभी स्ट्रीमिंग डेट का एलान नहीं किया गया है।