हरियाणा। रक्षाबंधन का त्यौहार देशभर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी देश के अलग-अलग स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं से राखी बंधवाई। इस पावन अवसर पर हरियाणा के एक छोटे से शहर गोहाना के एक स्कूल की चार छात्राओं ने पीएम नरेंद्र मोदी को राखी बांधी। पूरे हरियाणा से ये चारों छात्राएं पीएम को राखी बांधने पहुंची थी। इस बात की खुशी वहां से लौटने के बाद इन बच्चियों के चेहरे पर साफ झलक रही थी।
दरअसल रक्षाबंधन पर पीएमओ द्वारा अलग अलग राज्य से स्कूली छात्राओं को पीएम मोदी को राखी बांधने हेतु निमंत्रण भेजा गया था। देश भर से करीब पचास के लगभग छात्राएं आयी हुई थी। इस पावन अवसर पर हरियाणा के छोटे से शहर गोहाना की गीता विधा मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की चार छात्राओं को भी पीएम नरेंद्र मोदी को राखी को लेकर निमंत्रण मिला था। इन छात्राओं में राधिका,कशिश, पूर्वा और जिया छात्राएं शामिल हैं। पीएमओ ऑफिस से निमंत्रण मिलने के बाद चारों छात्राएं अपनी एक टीचर के साथ पीएमओ पहुंची। छात्राओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए एक स्पेशल राखी भी बनाई थी जिसको इन्होने पीएम को राखी बांधने के बाद स्पेशल भेंट स्वरूप में दी।
राखी बांधकर वापिस स्कूल में आने के बाद छात्राओं ने अपने अनुभव और अपनी ख़ुशी जाहिर की। चारों छात्राओं ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी को राखी बांधने पर वो बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा की जब वे वहां पर गए तो थोड़ा घबराए हुए थी कि पीएम से मिलने को लेकर क्या होगा। लेकिन जब वे वहां पहुंची तो उनको ऐसा लगा ही नहीं वे पीएम है।पीएम मोदी ने सबसे इतने प्यार से बात कि की उनको बिलकुल परिवार के सदस्य की तरह महसूस हुआ।
छात्राओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए एक स्पेशल राखी भी बनाई थी जिसको इन्होने पीएम को राखी बांधने के बाद स्पेशल भेंट स्वरूप में दी। पीएम ने राखी की तारीफ कि और कहा की उनको ये राखी बेहद पसंद आयी है। छात्राओं का कहना है कि वो भाग्यशाली हैं कि उनको पीएम से मिलने का मौका मिला साथ ही प्रधानमंत्री से मिलकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है।
स्कूल के टीचर और प्रिंसिपल ने भी बताया कि हमारे स्कूल से चार छात्राएं और एक टीचर प्रधानमंत्री को राखी बांधने गई थीं। उनको ख़ुशी है कि पूरे हरियाणा में से हमारे स्कूल की चार छात्राओं और एक टीचर का नाम से राखी बांधने को लेकर निमंत्रण मिला था।