अलख हरियाणा || रोहतक, ( 24 फरवरी ) अस्थल बोहर, मठ में प्रतिवर्ष परम सिद्ध शिरोमणि बाबा मस्तनाथ जी महाराज की स्मृति में लगने वाले सालाना मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में बाबा मस्ताथ मठ के महंत एवं अलवर सांसद बालकनाथ जी योगी प्रेस वार्ता मे बोले, 26 फरवरी से तीन दिवसीय मेला शुरू हो रहा है। तीन दिवसीय सालाना मेले के विषय में अवगत कराते हुए कहा कि यह मेला आस्था और संस्कृति का परम संगम है जो पिछले 300 वर्षों से आयोजित होता आ रहा है। मेले के पहले दिन 26 फरवरी को शाम के समय आरती के बाद भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
महंत बालक नाथ योगी ने कहा कि इस मेले का आयोजन फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी, अष्टमी एवं नवमी ( दिनांक 26,27,28 फरवरी 2023 ) को किया जा रहा है। यह भी बताया कि नाथ सम्प्रदाय में बाबा मस्तनाथ जी के प्रति अगाध श्रद्धा रखने वाले श्रद्धालु इन दिनों में समाधिस्थल तथा बाबा जी के विश्व प्रसिद्ध धूणे पर मत्था टेक अपनी खुशहाल जिंदगी के लिए मन्नतें माँगते हैं। पूरे देश के श्रद्धालु बाबा मस्तनाथ जी के इस वार्षिक मेले में पहुंचते हैं। विश्व में ख्याति प्राप्त यह मठ आदिकाल से ही योगीजनों की तपस्थली रहा है और अनेकों समय-अन्तरालों पर स्वयं सिद्ध योगियों ने इस मठ द्वारा मानवता के उत्थान एवं उद्धार के अनेकों जनकल्याणकारी कार्यों को किया है। जिन श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं वे भी समाधिस्थल पर शीश नवाने अवश्य आते हैं।
अलग-अलग दिन आने वाले मुख्य अतिथि
26 फरवरी से शुरू होने वाले तीन दिवसीय मेले के दौरान मेले के दूसरे दिन 27 फरवरी को हरियाणा सरकार में कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल मुख्य अतिथि रहेंगे। जो कि शाम को आरती के समय मठ में पहुंचेंगे। वहीं मेले के अंतिम दिन 28 फरवरी को मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भारत सरकार माननीय भूपेंद्र सिंह यादव श्रम एवं रोजगार, पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से शिरकत करेंगे, होने वाले विशाल कुश्ती दंगल में भी मोजूद रहेंगे।
मेले की तैयारियों का लिया जायजा।
सप्तमी से शुरू होने वाले मेले की तैयारियों का पूरा जायजा लिया गया एवं सम्बन्धित अधिकारीगणों को उचित दिशा निर्देश दिए। मेले की तैयारियों का निरीक्षण करते हुए सभी श्रद्धालुओं को मठ अस्थल बोहर में आने का निमन्त्रण भी दिया है।
विशेष प्रकार की लाइटिंग से सुशोभित हुआ मठ
पावन स्मृति में लगने वाले इस वार्षिक मेले के लिए पूरे मठ प्रांगण को एक अनुपम छटा प्रदान की गई है। चारों तरफ विशेष प्रकार की लाइटनिंग द्वारा पूरा मठ सुशोभित होगा। बच्चों के लिए विशेष प्रकार के झूले भी मठ प्रांगण में लगवा दिए गए हैं। साजो सम्मान से भरी हुई विशेष दुकानें पूरे मठ में कल से प्रारम्भ होगी। आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए उचित प्रकार के व्यवस्था कार्यों को सम्पूर्ण कर लिया गया है।
मठ प्रांगण में विशेष प्रकार का स्वास्थय जांच शिविर आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए खुला होगा। जिसमें अनेकों गणमान्य डाक्टरों की टीम मुफ्त दवाओं के साथ उपस्थित होगी। आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए भण्डारे का भी विशेष प्रबन्ध कर दिया गया है। इस प्रकार से बाबा मस्तनाथ जी के इस पावन स्मृति मेले में सभी श्रद्धालुओं के लिए उचित प्रबन्ध किए जा रहे है । मेले में आने वाले सभी भक्तगणों के लिए साफ-सफाई और स्वच्छ पानी के साथ साथ हर जगह पर लाइट आदि की विशेष व्यवस्था करवाई जा रही है है जिससे किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। इसके लिए विशेष टीमों का इंतजाम किया गया है।
मेले में बच्चों और बुजुर्गों का रखें विशेष ध्यान ।
मेले में आने वाले सभी भक्तगणों से विशेष अनुरोध है कि वे अपने बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि अक्सर बुजुर्ग और बच्चे मेले में एक दूसरे से बिछुड़ जाते हैं।अगर कोई बच्चा है बुजुर्ग मेले में बिछुड़ जाता है तो आप अनाउंसमेंट करवा सकते हैं।
#Asthal Bohar Math, #Baba Mast Nath Dera, #Baba Mast Nath Fair #Mahant Balak Nath Yogi