बॉलीवुड। टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म”गणपत” ने पांचवे दिन भी उम्मीद तोड़ दी। फिल्म का दशहरे के मौके पर अच्छा कलेक्शन करने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन फिल्म को अपना बजट भी पूरा करना मुश्किल हो रहा है।जानकारी के अनुसार फिल्म गणपत का पांचवें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। फिल्म ने दशहरे के मौके पर कुछ खास कमाई नहीं की है। टाइगर श्रॉफ का जबरदस्त एक्शन लोगों को पसंद नहींआ रहा है। जिसकी वजह से फिल्म की कमाई लॉस में जा रही है। कलेक्शन देखकर लग रहा है फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस से हट जाएगी।
आपको बता दें कि फिल्म गणपत के पांचवें दिन के कलेक्शन में कुछ खास इजाफा नहीं हुआ है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक गणपत ने पांचवें दिन 1.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। जिसके बाद टोटल कलेक्शन 9.80 करोड़ हो गया है। गणपत ने पहले दिन 2.5 करोड़, दूसरे दिन 2.25 करोड़, तीसरे दिन 2.25 करोड़, चौथे दिन 1.30 करोड़ का कलेक्शन किया है।
इसके ऊपर फैंस के भी जबरदस्त कमैंट्स आ रहे है सभी का कहना है की टाइगर श्रॉफ को हर बार एक जैसी ही बॉडी दिखने की बजाए एक्टिंग पर फोकस करना चाइये। वहीं दूसरी तरफ कुछ फैंस का कहना है की टाइगर श्रॉफ को हट के कुछ अलग करना चाइये।
फिल्म गणपत को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है। कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ के साथ अमिताभ बच्चन और एली अबराम अहम किरदार निभाते नजर आये हैं। फिल्म को जैकी भगनानी और विकास बहल ने प्रोड्यूस किया है।