हरियाणा।हरियाणा में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान प्रतिशतता बढ़ाने को लेकर एक नई पहल की शुरूआत की गई है, जिसमें मतदान के दिन वोट करने के बाद मतदाताओं की उंगली पर लगी नीली स्याही के साथ ज्यादा से ज्यादा सेल्फी अपलोड कर ड्रा में भाग लिया जा सकता है।
आयोग के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि भावी मतदाताओं अर्थात स्कूली बच्चों को अभी से मतदान अधिकारों के प्रति सजग करना है। लोकतंत्र में एक-एक वोट का महत्व होता है, इसलिए यह पहल शुरू की गई है ताकि हर मतदाता अपना वोट अवश्य दे।
उन्होंने कहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी जिलों में शुरू की गई नई कवायद के तहत बच्चों को जोड़ा जाएगा जिससे मतदान के दिन बच्चे अभिभावकों की उंगली पर लगी नीली स्याही के साथ सेल्फी लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा, इन सभी सेल्फी को बच्चे पोर्टल पर अपलोड कर जिला स्तर पर निकाले जाने वाले ड्रा के तहत 2500 से 10 हजार रुपए तक के नकद पुरस्कार प्राप्त कर सकते है।
उन्होंने कहा कि इसी तरह स्कूल के विद्यार्थी भी इस पहल के साथ जुड़ सकते है, इसमें जिस स्कूल के विद्यार्थी सबसे अधिक सेल्फी अपलोड करेंगे, उस स्कूल को भी 25 हजार रुपये का विशेष पुरस्कार दिया जाएगा। सेल्फी अपलोड करने के लिए www.ceoharyana.gov.in पोर्टल पर एक लिंक बनाया गया है, जोकि मतदान के दिन यानी 25 मई को खुलेगा। मतदान के दिन प्रात: 7 बजे से मतदान के साथ ही सेल्फी अपलोड करने का लिंक स्कूली बच्चों के लिए खुल जाएगा और रात्रि 8 बजे तक सेल्फी अपलोड की जा सकेगी।
उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव-2024 के प्रति मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव का पर्व-देश का गर्व नामक लोगो जारी किया है। शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य के साथ स्वीप अभियान भी निरंतर जारी है। उन्होंने शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मतदान से पहले ज्यादा से ज्यादा स्कूली छात्र-छात्राओं को स्कूलों में बने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करवाएं ताकि मतदान प्रणाली को बच्चे अच्छी तरह से समझ सके।