भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के रोड शो पर ओलिंपिक मेडलिस्ट और जींद से विधायक विनेश फोगाट ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बजरंग पूनिया की पोस्ट को साझा करते हुए सरकार और व्यवस्था पर अप्रत्यक्ष हमला बोला।
विनेश ने लिखा:
“लश्कर भी तुम्हारा है, सरदार भी तुम्हारा है,
तुम झूठ को सच लिख दो, अख़बार भी तुम्हारा है!
हम इसकी शिकायत करते तो कहां करते,
सरकार तुम्हारी है, गवर्नर भी तुम्हारा है!!”
यह प्रतिक्रिया बृजभूषण के उस रोड शो के संदर्भ में आई है, जो उन्होंने POCSO एक्ट से बरी होने के बाद आयोजित किया था।
इससे पहले पहलवान बजरंग पूनिया ने एक्स पर लिखा:
“बृजभूषण सिंह पॉक्सो एक्ट से बरी होने के बाद रोड शो कर रहा है और अपनी जीत दिखा रहा है, जबकि 6 महिला पहलवानों के केस अभी कोर्ट में लंबित हैं।”
“जब महिला पहलवान आंदोलन पर बैठी थीं, तभी एक नाबालिग पहलवान दबाव में आकर पीछे हटी, जबकि वह पहले गवाही दे चुकी थी। अब भी बाकी पहलवानों पर केस वापसी का दबाव बनाया जा रहा है। बृजभूषण जैसे लोग रोड शो निकालकर पीड़िताओं को झुकाने की कोशिश कर रहे हैं। क्या आज भी गुंडों के सामने कानून बौना है?”
पृष्ठभूमि
बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे और मामला देशभर में सुर्खियों में रहा। पहलवानों ने दिल्ली में महीनों तक धरना दिया था। हालांकि, POCSO एक्ट के तहत लगाए गए एक मामले में कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया, लेकिन अन्य छह मामलों की सुनवाई अभी भी जारी है।
राजनीतिक और सामाजिक सन्देश
विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया की यह प्रतिक्रिया केवल एक व्यक्ति विशेष पर नहीं, बल्कि उस व्यवस्था पर भी सवाल उठाती है जिसमें कथित पीड़ितों की आवाज़ दबती नजर आती है। सत्ता, व्यवस्था और न्यायिक प्रक्रिया पर उठते ये सवाल लोकतंत्र की मजबूती के लिए अहम हैं।