हरियाणा । हरियाणा में महम के विधायक बलराज कुंडू द्वारा छात्राओं हेतु चलाई गयी फ्री बस से राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बुरा हादसा हो गया है। दरअसल बस महम के एक गांव से छात्राओं को लेकर विश्वविद्यालय रोहतक लेकर आ रही थी की रस्ते में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवरटेक करते समय एक बुलेट बाइक फिसलकर बस के निचे आ गयी जिससे घायल बाइक सवार को पीजीआई रोहतक में ले जाया गया ,जहां उसकी मृत्यु हो गयी। घटना बहुजमालपुर गांव के पास हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार महम के विधायक बलराज कुंडू द्वारा छात्राओं हेतु फ्री बस महम से रोहतक विश्वविद्यालय तक के लिए चलाई गयी है ताकि दूर से आने वाली छात्रों को पढ़ाई में कोई दिक्क्त न आये। सोमवार आज सुबह बस रोजाना की तरह जब छात्राओं को लेकर रोहतक की तरफ निकली तोह रस्ते में गांव बहुजमालपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर साइड से ओवरटेक करते समय एक बुलेट बाइक अचानक फिसलकर बस के निचे आ गयी। जिसमें बुलेट बाइक सवार युवक बुरी तरह से घायल हो गया।
बाद में घायल को रोहतक पीजीआई में दाखिल करवाया गया जिसके बाद युवक की मृत्यु हो गयी। मृतक युवक का नाम अमित है जो कि भैणी सुरजन गांव का निवासी है। घटना की सुचना मिलते ही विधायक कुन्डु भी रोहतक पीजीआई के लिए रवाना हो गए।