क्या बाबा बालकनाथ राजस्थान सीएम पद के दावेदार बनेंगे ?ये सवाल बाबा बालकनाथ के राजस्थान में भरी जीत के बाद राजनीतिकगलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल रोहतक के महंत बाबा बालकनाथ जो की राजस्थान विधानसभा चुनाव में तिजारा सीट से विधायक बन गए हैं। इस से पहले ये अलवर से सांसद हैं। बाबा बालकनाथ की जीत के बाद उनके समर्थकों ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया। बाबा बालकनाथ के अलवर के हसन खां मेवात नगर स्थित कार्यालय पर पहुंचे। यहां हजारों की संख्या में उनके समर्थकों ने जयघोष कर जीत की खुशी मनाई।जानकारी के अनुसार आला कमान ने महंत बाबा बालकनाथ की दिल्ली बुलाया है। अब देखना ये है की क्या सच में बाबा बालकनाथ राजस्थान के महाराज बन जायेंगे।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद बाबा बालकनाथ के चुनाव प्रचार की कमान संभाली थी और दो बार वह खुद प्रचार के लिए तिजारा आए थे। बाबा बालकनाथ को राजनीतिक मजबूती देने के क्रम में योगी आदित्यनाथ उन्हें राजस्थान के भावी मुख्यमंत्री के रूप में भी प्रोजेक्ट कर गए।योगी ने टपूकड़ा कस्बे की जनसभा में कहा था कि बालकनाथ जीतेंगे तो तिजारा राजस्थान का सितारा बनेगा। अब बालकनाथ जीत गए हैं, इसलिए राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा भी आम हो गई है कि क्या भाजपा नेतृत्व बाबा बालकनाथ को राजस्थान का महाराज बनाएगा। हालांकि स्वयं बाबा बालकनाथ राजस्थान के सीएम पद की दावेदारी पर मौन धारण किए हुए हैं।
बाबा बालकनाथ रोहतक स्थित बाबा मस्तनाथ मठ अस्थल बोहर स्थित बाबा मस्तनाथ मठ के महंत हैं। वह योगी महासभा यानी नाथ संप्रदाय की कार्यकारिणी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं।