Hacklink
  • Sun. Sep 8th, 2024

World Boxing Championship 2023 – हरियाणा की छोरी नीतू घणघस ने रचा इतिहास, बनी प्रदेश से पहली वर्ल्ड चैंपियन

Alakh Haryana ( Sports News ) महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Women’s World Boxing Championship) में नीतू घणघस (Neetu Ghanghas) ने स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है .दिल्ली में आईबीए (IBA) महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 45-48 किग्रा भारवर्ग में मंगोलिया की लुत्साइखान को हरा दिया। गोरतलब है कि नीतू घणघस पहली बार विश्व चैंपियन बनी हैं। याद रहे नीतू दुनिया की महान मुक्केबाज मैरीकॉम को हरा चुकी है .

हरियाणा के भिवानी के गांव धनाना में रहने वाली नीतू एक सामान्य परिवार से आती हैं। नीतू के पिता जयभगवान विधानसभा में बिल मैसेंजर का काम करते हैं। साल 2012 में अपना बॉक्सिंग करियर शुरू किया था, लेकिन दो साल तक वह कोई पदक नहीं जीत पाईं। इसके बाद वह निराश हो गईं और बॉक्सिंग छोड़ने के बारे में सोचने लगीं। हालांकि, पिता ने उनका हौंसला बढ़ाया और मेहनत करते रहने को कहा। इसी का नतीजा था कि नीतू ने दमदार वापसी की। उनके करियर का सबसे बड़ा पल 2022 में आया, जब उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में देश के लिए स्वर्ण पदक जीता। अब महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी उन्होंने स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।

नीतू घणघस की जीत के बाद सोशल मीडिया पर शुभकामना सन्देश दिए जा रहे हैं .

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

HacklinkcasibomSlot sitelericasibom girişcasibomcasibomcasibomgmail satın alcasibommynet oyunMatadorbetcasibomGrandpashabetcoinbarjojobetvaycasinodeneme bonusumelbettipobetmelbetdeneme bonusu1xbeten iyi sitelerhomesophie rain leakcasinolevantcasinolevantpusulabetEsenyurt Escortcasibommeritking