भिवानी/रोहतक |
इंग्लैंड के लिवरपुल में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में हरियाणा की महिला बॉक्सरों ने देश का परचम लहराया। भारत ने इस प्रतियोगिता में कुल 4 मेडल अपने नाम किए और खास बात यह रही कि सभी मेडल हरियाणा की बेटियों ने दिलाए।
भारत की जीत में शामिल चार बॉक्सर
-
मीनाक्षी हुड्डा (रोहतक) – 48 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड मेडल
-
जैस्मिन लेम्बोरिया (भिवानी) – 57 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड मेडल
-
नूपुर श्योराण (भिवानी) – 80+ किग्रा भार वर्ग में सिल्वर मेडल
-
पूजा बोहरा (भिवानी) – 80 किग्रा भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल
भारत को मिला तीसरा स्थान
कुल 68 देशों के 540 खिलाड़ियों की भागीदारी वाली इस चैंपियनशिप में कजाकिस्तान पहले और उज्बेकिस्तान दूसरे स्थान पर रहे।
-
कजाकिस्तान: 7 गोल्ड, 1 सिल्वर, 2 ब्रॉन्ज = 10 मेडल
-
उज्बेकिस्तान: 6 गोल्ड, 2 सिल्वर, 3 ब्रॉन्ज = 11 मेडल
-
भारत: 2 गोल्ड, 1 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज = 4 मेडल
इस शानदार प्रदर्शन को बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने ऐतिहासिक करार दिया। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गोल्ड जीतने वाली खिलाड़ियों को बधाई दी।
World Boxing Championship 2025, Haryana Women Boxers, India Sports News, Minakshi Hudda, Jasmine Lamboria, Nupur Shyoran, Pooja Bohra, Boxing Federation of India, Sports Achievement India, Women Empowerment Haryana