योगेश कादियान, योगेश कादियान के खिलाफ इंटर पोल ने रेड कार्नर नोटिस जारी किया है। एनआईए लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई से डरे कई बदमाश देश छोड़कर भाग गये हैं। इन्हीं में से एक है हरियाणा के झज्जर का 19 साल का योगेश कादियान है।
वह हरियाणा के झज्जर जिले के बेरी का रहने वाला है। वह हिमांशु भाऊ का साथी बताया जा रहा है। इंटरपोल की वेबसाइट पर मौजूद सूचना के अनुसार उसकी उम्र महज 19 साल और तीन महीने है।
इतनी कम उम्रे में उसके ऊपर कई गंभीर मामले दर्ज हैं। योगेश पर आपराधिक साजिश, हत्या का प्रयास और अवैध हथियार रखने समेत कई गंभीर धाराओं में केस हैं. वो आधुनिक हथियार चलाने में माहिर बताया जाता है।
गैंगेस्टर हिमांशु भाऊ की उम्र 20 साल है और उसके ऊपर भी 17 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। हिमांशु के ठिकानों पर एनआईए कई बार रेड कर चुकी है। हिमांशु भी फर्जी पासपोर्ट बनाकर विदेश भाग चुका है। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि योगेश और हिमांशु भाऊ एक साथ-साथ रह रहे हों।