चंडीगढ़। हरियाणा में आजकल दिल्ली और हरियाणा के सीएम के बीच चल रही एक्स वॉर ट्रेंड में है। सीएम मनोहर लाल और केजरीवाल लगातार एक दूसरे पर एक्स पर बढ़चढ़कर तंज कस्ते हुए नज़र आ रहे हैं। मनोहर लाल ने बिना नाम लिए एक्स पर केजरीवाल के लिए लिखा ,आप एक्स पर लगे रहिए, मुझे जनहित के और काम करने हैं ,ये कहते हुए जमकर निशाना साधा। इसके बाद केजरीवाल ने भी जवाब में मिर्च मसाला लगते हुए कहा की वो जल्द ही हरियाणा को बहुत कुछ देंगे।
दरअसल सबसे पहले मनोहर लाल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर मुफ्त सेवाओं को लेकर नाम लिए बिना केजरीवाल पर तंज कसा। उसके जवाब में दिल्ली सीएम ने कहा कि जल्द ही हरियाणा को बहुत कुछ देंगे। इसके बाद शाम को केजरीवाल ने मनोहर सरकार के पूर्व खेल मंत्री का मुद्दा उठा दिया। उसके बाद 20 घंटे तक जंग शांत रही। चार सितंबर की शाम को फिर से हरियाणा सीएम ने केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि आप एक्स पर लगे रहिए, मुझे जनहित के और भी काम करने हैं। मैं जनता के पैसों को जरूरतमंद लोगों और जनता की जरूरत के कामों में लगाता हूं।जिसकी जितनी जरूरत होती है उसकी उतनी मदद हम करते हैं..। मैं लोगों को सुविधाएं भी देता हूं और स्वभिमान का सम्मान भी करता हूं।
आपको बता दें कि ये एक्स वॉर तब शुरू हुई जब 2 सितंबर को CM मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के लाभार्थियों से बातचीत कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने कहा था कि बहुत सी ऐसी पार्टियां हैं जो नारे लगाती हैं कि ये मुफ्त लो, वो मुफ्त लो. मुफ्त की आदत लगाने की बजाय हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि काम करने वाले व्यक्ति की आवश्यताओं को पूरा करके उसके हुनर को निखार कर उसका विकास किया जाए। सीएम खट्टर इस बयान के बाद वे आम आदमी पार्टी के निशाने पर आ गए। केजरीवाल समेत आप के अन्य नेताओं ने सीएम खट्टर पर निशाना साधा।
इस पर पलटवार करते हुए केजरीवाल ने लिखा कि साहब हम दिल्ली में मुफ्त विश्वस्तरीय शिक्षा देते हैं , मुफ्त 24 घंटे बिजली और पानी देते हैं। पंजाब में भी हमने ये सब काम शुरू कर दिए हैं। और जनता इन सुविधाओं से बहुत खुश है। जल्द ही हरियाणा के लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा।
केजरीवाल के जवाब पर हरियाणा के सीएम मनोहर ने कहा कि आप को तो मुफ्त खाने की आदत लगी है। मुफ्त का खाया हुआ कब निकल जाए यह बात आप के मंत्रियों से बेहतन कौन समझ सकता है।
इसके बाद केजरीवाल ने लिखा ,हम जनता के पैसे से जनता को मुफ्त सुविधाएं देते हैं। इससे आपको तकलीफ होना लाजमी है साहब। क्योंकि आपकी पार्टी में तो जनता का पैसा अपने खास दोस्तों पर लुटाने का चलन जो है।और रही बात मंत्रियों की तो सुना है कि आजकल आप अपने एक मंत्री के पाप को बचाने की जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं। आखिर क्या वजह है कि महिलाओं साथ दुर्व्यवहार करने वालों को पूरी भाजपा बचाने में जुट जाती है?