पंचकूला/अंबाला | 9 मई, 2025
पंजाब और चंडीगढ़ में पाकिस्तानी हमलों के बाद हरियाणा में भी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। अंबाला से 70 किमी दूर सुबह ड्रोन्स देखे जाने के बाद अंबाला, पानीपत और पंचकूला में 10 घंटे का ब्लैकआउट लागू कर दिया गया, जो 10 मई की सुबह 6 बजे तक चलेगा।
सुबह 10:20 बजे अंबाला डीसी ने बताया कि कुछ ड्रोन गतिविधि नोटिस की गई, जिसके बाद लगभग 48 मिनट तक सायरन बजाए गए और सभी स्कूल, कॉलेज तुरंत बंद कर दिए गए। अंबाला एयरफोर्स स्टेशन और मिलिट्री कैंट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
इसी बीच चंडीगढ़ स्थित हरियाणा MLA हॉस्टल में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। रिसेप्शन पर आई एक कॉल में बम की बात कही गई, जिसके बाद दोपहर 3:30 बजे बम निरोधक दस्ता और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। तलाशी के बाद यह कॉल झूठी निकली।
एहतियातन उठाए गए बड़े कदम:
-
अंबाला, पानीपत, पंचकूला में रातभर ब्लैकआउट लागू
-
स्कूल, कॉलेज, ITI समेत सभी शिक्षण संस्थान बंद
-
फतेहाबाद, सिरसा, कैथल, जींद, कुरुक्षेत्र और अंबाला में सुरक्षा कड़ी
-
डॉक्टर, पुलिस, फायर ब्रिगेड कर्मियों की छुट्टियां रद्द
-
हर सरकारी-प्राइवेट अस्पतालों में 25% बेड इमरजेंसी के लिए आरक्षित
-
7,500 गांवों में 48 घंटे में सायरन लगाने का आदेश
-
हिसार एयरपोर्ट से दिल्ली और अयोध्या की उड़ानें रद्द
-
SP हिसार का अलर्ट: घर में रहें सुरक्षित, इमरजेंसी किट तैयार रखें
-
अफवाहों से बचने की अपील
हरियाणा सरकार ने आपदा प्रबंधन के लिए सभी जिलों को ₹1.10 करोड़ की राशि स्वीकृत की है, जिसमें प्रत्येक डीसी को ₹5 लाख तुरंत उपलब्ध कराए गए हैं। गृह विभाग ने निर्देश दिए हैं कि फंड का उपयोग केवल आपात स्थिति से निपटने में किया जाए।