Hacklink
  • Sat. Sep 21st, 2024

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर दुष्यंत चौटाला ने रोड शो के दौरान कांग्रेस सरकार की नाकामयाबियों पर उठाये सवाल

राजस्थान। राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टिओं ने कमर कस ली है। प्रदेश में हर जगह चुनाव का माहौल बना हुआ है। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी राजस्थान में चुनाव प्रचार प्रसार में जोरो सोरो से जुटे हैं। आपको बता दें की जेजेपी अबकी बार राजस्थान में 25 से 30 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है।

इसी के तहत दुष्यंत चौटाला राजस्थान के कई विधानसभा क्षेत्रों में मेगा रोड शो कर चुके हैं। जेजेपी ने नोहर, सूरतगढ़, गंगानगर, सीकर, दातारामगढ़, कोटपुतली सहित कई विधानसभा क्षेत्रों में जन संकल्प यात्रा की है। रोड शो के दौरान स्थानीय लोग भी डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का जोरदार स्वागत कर रहे है।
आज दुष्यंत चौटाला भरतपुर में करीब 30 स्थानों पर रोड शो के जरिए राजस्थान के लोगों से रूबरू हो रहे है और जेजेपी के लिए वोट की अपील कर रहे है। रोड शो के दौरान दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में जेजेपी मजबूत उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी। जेजेपी द्वारा बहुत जल्द ही उम्मीदवारों की प्रथम सूची जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जेजेपी के रोड शो में उमड़ रहा भारी जनसमूह राजस्थान में बदलाव के संकेत दे रहा है। उपमुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि इस बदलाव की मुहिम में बढ़-चढ़कर राजस्थान के लोग हिस्सा लें ताकि प्रदेश को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया जा सके।

रोड शो के दौरान दुष्यंत चौटाला ने राजस्थान में मौजूदा कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा की कांग्रेस की नाकामियों की वजह से आज राजस्थान में गुंडागर्दी और गैंगवार का बोलबाला है , इसका जवाब कौन देगा जो आज राजस्थान में 17 में 13 पेपर लीक हुए हैं?उन्होंने कहा इसके जवाब के लिए लाठी डंडो की जरूरत नहीं वोट की चोट ही काफी हैं। चाबी को वोट देकर विधानसभा का ताला खोल दो ताकि विधासभा तक कमेरे किसान वर्ग का मुद्दा उठाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hacklinkjojobet girişporno izlecasibom girişcasibomcasibom giriş adresicasibom güncel girişgmail satın alPhising Sitemynet oyunMatadorbetcasibomGrandpashabetcoinbarjojobetvaycasinohomegebze escortcasinolevantcasinolevantpusulabetbornova escortcasibom girişbetkomnisanbetbeylikdüzü escort