alakh haryana हरियाणा के जींद जिले के गांव ढाठरथ में छोटे पशुओं पर अनुसंधान, गैर-अनुसंधान, और वाणिज्यिक उद्देश्यों से ब्रीडिंग के लिए बने एनिमल हाउस में चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोर यहां से 12 कट्टे फीड, 3500 चुहिया और 180 चूहे चोरी कर ले गए।
सीसीटीवी कैमरे से खुला चोरी का राज
ढाठरथ गांव के निवासी राजेश कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उन्होंने गांव में एक एनिमल हाउस बना रखा है, जहां पिछले चार वर्षों से सुनील शर्मा (निवासी जम्मू) बतौर मैनेजर काम कर रहा था। 17 दिसंबर को जब राजेश ने एनिमल हाउस का स्टॉक चेक किया, तो उसमें कमी पाई गई। इस पर उन्हें सुनील शर्मा पर शक हुआ और उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की निगरानी शुरू कर दी।
चोरों को रंगे हाथों पकड़ने की कोशिश
19 दिसंबर की रात करीब 9 बजे राजेश ने अपने फोन पर एनिमल हाउस के कैमरों की फुटेज देखी। इसमें उन्होंने पाया कि 12 कट्टे फीड को एक छोटे हाथी वाहन में लोड किया जा रहा था। उन्होंने वाहन का पीछा किया और पता चला कि संजय कुमार (निवासी बिरौली) ने एक पेट्रोल पंप पर छोटे हाथी से फीड उतरवाकर अपनी गाड़ी में रखवा लिया।
पुलिस ने की कार्रवाई
शिकायत के आधार पर पुलिस ने सुनील शर्मा और संजय कुमार के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। इस चोरी की जांच अब पुलिस कर रही है।