Alakh Haryana रोहतक में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां तीन लोगों ने 22 वर्षीय युवक प्रवीण पर चाकुओं से हमला कर उसकी हत्या कर दी। यह वारदात मृतक के माता-पिता के सामने अंजाम दी गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
वारदात कैसे घटी?
मृतक की पहचान प्रवीण (22) के रूप में हुई है। उसकी मां शारदा ने पुलिस को बताया कि 28 दिसंबर की रात करीब 7:30 बजे प्रवीण घर के बाहर टहलने गया था। उसी दौरान तीन लोगों ने उस पर चाकुओं से हमला कर दिया।
माता-पिता ने चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचने पर देखा कि तीन लोग प्रवीण पर चाकू से वार कर रहे थे। अन्य लोगों के आते ही आरोपी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
गंभीर रूप से घायल प्रवीण को पीजीआई रोहतक ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
माता-पिता के बयान पर कार्रवाई
मृतक के माता-पिता ने पुलिस को बताया कि तीनों आरोपियों के नाम आलोक, होनहार उर्फ हिमांशु, और नोनी हैं। परिजनों ने यह भी बताया कि वारदात के बाद आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस की जांच जारी
कलानौर थाना प्रभारी निरीक्षक सतपाल ने बताया कि हत्या के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। आरोपी अभी फरार हैं, लेकिन पुलिस की टीमें उनकी तलाश में जुटी हुई हैं।
पुलिस की अपील
पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर किसी के पास इस घटना से संबंधित कोई भी जानकारी है, तो वह तुरंत पुलिस से संपर्क करे।
Tags:
#MurderInRohtak #CrimeNews #RohtakCrime #HaryanaNews #PoliceInvestigation #YouthMurder #CCTVFootage #JusticeForPraveen